यूपी के आजमगढ़ से प्रेमी के साथ घर से भागी लड़की को जीआरपी ने पकड़ा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
यूपी की रहने वाली एक युवती को समस्तीपुर में रेल पुलिस ने मंगलवार (02 जनवरी) को पकड़ लिया. वह उत्तर प्रदेश से अपने प्रेमी के साथ घर से भागी थी. दानापुर से जयनगर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में अपने प्रेमी के साथ सफर कर रही थी. हालांकि प्रेमी पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब रहा. रेल पुलिस ने युवती से पूछताछ और तलाशी ली तो आंखें फटी रह गईं.
युवती के पास से बरामद बैग से 27 हजार रुपये नकद के साथ लगभग 35 लाख रुपये के जेवरात मिले.समस्तीपुर आरपीएफ की टीम ने युवती से आवश्यक पूछताछ की. इसके बाद उसके घर इसके बारे में जानकारी दी. साथ ही आजमगढ़ जिले के रैनापर थाने की पुलिस को सौंप दिया. इसको लेकर आरपीएफ के इंस्पेक्टर डीपी वर्मा ने बताया कि रेल पुलिस की कंट्रोल टीम को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के रैनापर थाने से सूचना मिली थी की उसके यहां से अपहृत युवती इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से जा रही है. लोकेशन के आधार पर समस्तीपुर स्टेशन पर खड़ी दानापुर से जयनगर जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से उसे बरामद किया गया.
पकड़ी गई युवती एक बड़े कारोबारी की बेटी
इस पूरे माले में पुलिस ने कहा कि युवती की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से नकद मिले. साथ ही जेवरात बरामद किए गए हैं. बताया गया कि युवती को आजमगढ़ में काम करने वाला एक युवक बहला-फुसलाकर ले जा रहा था. युवती आजमगढ़ के एक बड़े कारोबारी की पुत्री बताई गई है.
युवक बिहार के दरभंगा का रहने वाला है.पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद आरपीएफ निरीक्षक वेद प्रकाश वर्मा, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, सिपाही संगीत कुमार राजू, महिला सिपाही निधि ने लड़की की फोटो के साथ तत्काल कार्रवाई करते हुए स्टेशन पर खड़ी जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में बैठी लड़की को बरामद कर लिया. उसके पास एक काले रंग का बैग था. उसमें 27 हजार रुपयों के अलावा सोने का हार, सोने की कमरधनी, नथिया, मांगटीका और बाली के साथ और भी गहने मिले हैं जो सोने के हैं. चांदी का झुमका भी मिला है.
यह भी पढ़े
सीवान में अपराधियों ने बाइक छिनने के दौरान फाईनेंस कर्मी को मारा गोली, मौत
मुफस्सिल के भादा खुर्द गांव में साड़ी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव
बिहार में बारिश की चेतावनी, कड़ाके की ठंड ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
सिवान में लाखों की लागत से बना विद्यालय छह वर्ष बाद भी नहीं हुआ चालू, अब बना शराबियों का अड्डा
राजकीय क्वींस कॉलेज वाराणसी में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम