भोजपुर में व्यवसाई के ठिकानों पर GST इंटेलिजेंस की रेड
बड़े पैमाने में गड़बड़ी को लेकर कई घंटों से चल रही छापेमारी
मालिक और स्टाफ से चल रही पूछताछ
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क-
बिहार के भोजपुर समेत भागलपुर, मुजफ्फरपुर में जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम लगातार कई घंटों से छापेमारी कर रही है। इंटेलिजेंस विभाग की टीम ने बिहार के एक बड़े व्यवसाई नागरमल एंड सांस आरा में शिवगंज स्थित एनएस मॉल, नागरमल ज्वेलर्स,गोपाली चौक स्थित नागरमल शिव नारायण एंड सांस के यहां छापेमारी कर रही है।
जीएसटी इंटेलिजेंस टीम को बड़े पैमाने पर जीएसटी में कर चोरी और गड़बड़ी की जानकारी मिली थी। यह छापेमारी सुबह 10 बजे से लगातार चल रही है इधर, छापेमारी की सूचना मिलने के बाद अन्य व्यवासियों में हड़कंप मच गया। जैसे ही बड़े कारोबारी के यहां जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम ने रेड की सूचना शहर में पूरे आग की तरह फ़ैल गई।
वहीं नागरमल एण्ड सांस के मॉल और दुकानों में काम कर रहे कुछ स्टाफ को टीम ने रोकर रखा है उनसे पूछताछ भी चल रही टीम ने ट्रांसपोर्टिंग, वेंडर से लेकर कई महत्वपूर्ण कागजातों की बारीकी से जांच कर रही ।
अलग-अलग ठिकानों पर टीम के अफसर मालिक और उनके करीबियों से भी पूछताछ कर रही है और बिक्री के रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है। बता दें की चार घंटे से चल रही छापेमारी को गुप्त रखा गया है । हालांकि टीम अभी कुछ भी कहने से बच रही है । अब देखना होगा की जांच के बाद किस प्रकार के मामले निकलकर सामने आ रहे है ।
यह भी पढ़े
गया में डेढ़ लाख रूपये की लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, चार बदमाशों को किया गिरफ्तार
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने हिंदुत्व के हित में आवाज उठाई थी।
मशरक की खबरें : विश्व ओलंपिक एवम वर्ल्ड हैंडबॉल डे पर प्रतियोगिता के साथ केक काट किया सेलिब्रेट