Breaking

GT vs CSK Ruturaj Gaikwad hits first half century of IPL 2023 against gujarat Titans

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल 2023 की पहली फिफ्टी ठोक दी है। उन्होंने 23 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ जारी आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में ऋतुराज ने ये कारनामा करके दिखाया। आईपीएल 2023 के उदघाटन मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीत कर चेन्नई सुपर किंग्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को डेवोन कॉनवे के रूप में पहला झटका लगा। वह तीसरे ओवर में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद शमी ने उन्हें शानदार क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद मोईन अली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंद में 23 रन बनाए। बेन स्टोक्स भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। बेन 6 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच ऋतुराज गायकवाड़ ने तूफानी पारी खेलनी जारी रखी और 23 गेंद में फिफ्टी ठोक दी। 

GT vs CSK Live Score, IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का हुआ आगाज, क्रीज पर कॉनवे और गायकवाड़

आईपीएल के नए ‘इंपेक्ट प्लयेर’ नियम के तहत मैच की स्थिति के अनुसार मैच के बीच में एक बल्लेबाज या गेंदबाज को बदला जा सकता है। इस नियम से मुकाबलों के और अधिक रोमांचक होने की उम्मीद है।

धोनी ने टॉस के दौरान कहा, ”यह (इंपेक्ट प्लेयर) होना काफी फायदेमंद है। फैसला करना थोड़ा आसान हो जाता है क्योंकि आप उसका इस्तेमाल कभी भी कर सकते हैं।”  धोनी को हालांकि लगता है कि इस नियम से टीम में ऑलराउंडर की भूमिका कम हो जाएगी। उन्होंने कहा, ”इस नियम के कारण ऑलराउंडर का प्रभाव थोड़ा कम हो जाएगा।”

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!