GT vs DC Playing XI: आईपीएल 2023 की अर्श पर विराजमान टीम गुजरात टाइटन्स और फर्श पर बैठी दिल्ली कैपिटल्स के बीच टूर्नामेंट 44वां मैच दुनिया के सबसे क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरह से ये जमीन और आसमान के बीच लड़ाई है। वैसे तो दोनों टीमों के बीच एक मैच हो चुका है, जिसे गुजरात की टीम ने जीता था। ऐसे में क्या दिल्ली अपना हिसाब बराबर कर पाएगी? ये देखने वाली बात होगी। यही कारण है कि मैच दिलचस्प होगा और अगर आप भी इस मैच को लेकर उत्साहित हैं तो जान लीजिए कि दोनों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
सबसे पहले बात मेजबान गुजराट टाइटन्स की करते हैं, जो मौजूदा चैंपियन भी है और अंकतालिका में शीर्ष पर भी। कप्तान हार्दिक पांड्या इस मैच में शायद ही कोई बदलाव करना चाहेंगे। टीम सैटल नजर आ रही है। हर कोई अपना योगदान दे रहा है। यहां तक कि टीम के पास भरपूर गेंदबाजी और बल्लेबाजी के विकल्प हैं। ऐसे में टीम को किसी इम्पैक्ट प्लेयर की भी आवश्यता नजर नहीं आती है। फिर भी वे इसका इस्तेमाल करते हैं।
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और जोश लिटिल
वहीं, अगर बात दिल्ली कैपिटल्स की करें तो पहले से ही इस टीम में तमाम बदलाव हो चुके हैं। फिलहाल, टीम संतुलित नजर आ रही है, क्योंकि टीम ने आखिरी मैच भी जीता है। हालांकि, अभी भी इस बात की चिंता है कि सरफराज खान और ललित यादव को कब तक मौका मिलेगा। गेंदबाजी में अच्छे विकल्प हैं, लेकिन टीम के पास कोई अच्छा मैच फिनिशर नहीं है। अक्षर पटेल को शायद अब ऊपर भेजा जा सकता है।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नोर्खिया, ईशांत शर्मा और मुकेश कुमार