ऐप पर पढ़ें
आईपीएल 2023 में आज फिर से सुपर संडे है। टूर्नामेंट के दो मुकाबले आज खेले जाएंगे। पहले मैच में गुजरात टाइटन्स की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी, जबकि दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होगा। इन दोनों ही मुकाबलों के बाद अंकतालिका में उथल-पुथल देखने को मिलेगी, क्योंकि गुजरात और पंजाब अपने दोनों मैच जीत चुकी हैं, जबकि हैदराबाद का अभी तक खाता नहीं खुला है और कोलकाता एक मैच जीतने में कामयाब रही है। ऐसे में दिन के दोनों मैच रोमांचक होने वाले हैं। ऐसे में आइए इन दो बड़े मुकाबलों से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-
कब और कहां खेला जाएगा GT vs KKR और SRH vs PBKS मैच?
गुजरात टाइटन्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडयिम में खेला जाना है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स मैच की मेजबानी हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम करेगा। यह दोनों मैच आज यानी रविवार 9 अप्रैल को खेले जाने हैं।
कितने बजे शुरू होगा GT vs KKR मैच और कितने बजे से खेला जाएगा SRH vs PBKS मैच?
GT vs KKR मैच भारतीय समय के अनुसार 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, जबकि दिन का दूसरा मुकाबला यानी SRH vs PBKS मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। दोनों ही मैच के टॉस ऊपर दिए गए समय से 30 मिनट पहले होंगे।
GT vs KKR Playing XI: क्या गुजरात और कोलकाता की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव? जानिए
गुजरात बनाम कोलकाता और हैदराबाद बनाम पंजाब मैच का टेलिकास्ट कहां देखें?
गुजरात टाइटन्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स व सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स मुकाबले का टीवी पर लुत्फ आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर उठा सकते हैं, जहां आपको कई भाषाओं में कमेंट्री सुनने को मिलेगी। सुपर संडे के ये मैच स्टार गोल्ड सिनेमा पर भी देखे जा सकते हैं।
GT vs KKR और SRH vs PBKS मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
अगर आपको गुजरात बनाम कोलकाता और हैदराबाद बनाम पंजाब मैच की लाइव या ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देखनी है तो आप इन दोनों मैचों का मजा उठाने के लिए जियो सिनेमा पर लॉगिन कर सकते हैं। यहां आप फ्री में मैच देख पाएंगे। वहीं, मैच से जुड़ी रोचक खबरों के लिए आप लाइव हिंदुस्तान के आईपीएल सेक्शन पर विजिट कर सकते हैं।