GT vs RR IPL 2023 Match Probable Playing XI Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Playing 11s

Hindustan Hindi News


GT vs RR Playing XI: आईपीएल 2023 का 23वां मैच गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। ये दोनों टीमें आईपीएल 2022 के फाइनल में आमने-सामने हुई थीं औैर उस मैच में गुजरात ने जीत हासिल की थी। ऐसे में राजस्थान की टीम चाहेगी कि रविवार को होने वाला मुकाबला जीतकर हिसाब बराबर किया जाए। ऐसे में ये मैच दिलचस्प होगा और ये मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में जान लीजिए कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।  

पहले बात अगर मेजबान गुजरात टाइटन्स की करें तो कप्तान हार्दिक पांड्या शायद ही कोई बदलाव करना चाहेंगे। हालांकि, विजय शंकर पिछले मैच में नहीं खेले थे। वे इस मैच का हिस्सा हो सकते हैं। अगर टीम पहले गेंदबाजी करती है तो फिर शायद ही उन्हें मौका मिलेगा। अगर टीम पहले बल्लेबाजी करती है तो विजय शंकर प्लेइंग इलेवन में होंगे, लेकिन बाद में उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।  

रोहित शर्मा के पास दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका, IPL में बन सकते हैं ‘सिक्सर किंग’

गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी और जोशुआ लिटिल

संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो यहां तेज गेंदबाजी में बदलाव देखने को मिल सकता है। अगर ट्रेंट बोल्ट फिट हैं तो वह खेलने उतरेंगे और अगर नहीं हैं तो फिर कुलदीप सेन को मौका मिलेगा। टीम जो रूट का इस्तेमाल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में कर सकती है, लेकिन ऐसा तभी देखा जा सकता है, जब टीम बाद में बल्लेबाजी करे। अगर बाद में गेंदबाजी करनी पड़ी तो कोई एक और पेसर दिखाई दे सकता है। 

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन/ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल

 

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!