मलमलिया में एनएच 101 पर रेलवे ओवरब्रिज पर गार्डर लॉन्चिंग का काम फिर शुरू होगा
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जिले भगवानपुर हाट प्रखंड के छपरा-महमदपुर रोड एनएच 101 पर मलमलिया में बन रहे रेलवे ओवरब्रिज पर गर्डर लॉन्चिंग का कार्य रविवार से शुरू होगा। इस कार्य के लिए तीन अप्रैल से 25 अप्रैल तक सुरक्षा कारणों से सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक इस रोड पर प्रतिदिन यातायात पथान्तर की आवश्यकता है। यह स्थान खोरीपाकड़, मलमलिया एवं नगवां के मध्य स्थित है। इसके आलोक में एनएच 101 पर तीन अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच प्रत्येक दिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यपालक अभियंता, निर्माण पूर्वोत्तर रेलवे बलिया की सूचना पर जिला जन-संपर्क पदाधिकारी ने
यातायात पथान्तर की अनुमति दी है। इस दौरान छपरा से मलमलिया-महम्मदपुर जाने वाले भारी वाहन जलालपुर-नगरा-मशरख होते हुए महम्मदपुर एवं मलमलिया जाएंगे। छपरा से मलमलिया जाने वाले हल्के वाहन हिलसर-भीखमपुर-माघर होते हुए मलमलिया जाएंगे। मलमलिया से छपरा जाने वाले हल्के वाहन माघर-भीखमपुर-हिलसर होते हुए छपरा जाएंगे। इस दौरान सीवान-मलमलिया-मशरख की सीधी सड़क खुली रहेगी।
यह भी पढ़े
सहारा रेगिस्तान जितना गर्म हो जाएगा भारत का तापमान,क्यों?
अमनौर प्रखंड के छात्र–छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा में लहराया परचम
पीएम मोदी ने छात्रों को परीक्षा के तनाव से बचने के बताए उपाय.
बड़हरिया के छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर बढ़ाया क्षेत्र का मान
रिश्तों के बीच आड़े नहीं आएगा कोई दबाव–रूस