गुड्डी खातून में मैट्रिक परीक्षा में 421 अंक लाकर बढ़ाया परिजनों का सम्मान
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार)
मैट्रिक परीक्षा में जिले के बड़हरिया प्रखंड के जीएम हाइ स्कूल बड़हरिया और राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय महबूबछपरा की छात्रा गुड्डी खातून ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। प्रखंड के सुरहियां के शम्सूल जोहा की पुत्री गुड्डी खातून मैट्रिक परीक्षा में 421अंक प्राप्त कर क्षेत्रवासियों का मान-सम्मान बढ़ाया है। 84.2 प्रतिशत अंक लाकर अपने मां-बाप का नाम रौशन करने वाली गुड्डी खातून राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय महबूबछपरा की पूर्व छात्रा है। गुड्डी खातून के मैट्रिक परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर प्रधानाध्यापक मो इमामुद्दीन, नीरजा कुमारी, उदय कुमार, शैलेंद्र गुप्ता मंटू, सुनीता कुमारी,रश्मि कुमारी, तब्बसुम खातून,नूर शब्बा आदि ने प्रसन्नता प्रकट की है।
यह भी पढ़े
#मोतीहारी:सदर अस्पताल मोतीहारी में बिहार सरकार के मंत्री ने किया टीका उत्सव की शुरुआत।
देश भर में मन रहा ‘टीका उत्सव’, कोरोना के खिलाफ जंग में पीएम मोदी ने की देश से ये 4 अपील.
हिंदू नववर्ष 13 अप्रैल से, 90 साल बाद बन रहा अद्भुत संयोग.