जे आर कॉन्‍वेंट दोन में बच्‍चों के बनाए मॉडल देखकर अचंभित हुए अतिथि, देखे वीडियो

जे आर कॉन्‍वेंट दोन में बच्‍चों के बनाए मॉडल देखकर अचंभित हुए अतिथि, देखे वीडियो

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

विज्ञान प्रदर्शनी 2021 का हुआ आयोजन

श्रीनारद मीडिया, अमीत कुमार पांडेय, दरौली, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के दरौली प्रखंड के दोन स्थित जे आर कान्‍वेंट स्‍कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी 2021 का आयोजन किया गया। जिसमें बच्‍चों ने  एक से बढ़कर एक 27  मॉडल बनाएं थे। कार्यक्रम का उद्घाटन  मनोज शंकर सेवा निवृत जिला जज सीवान सह न्‍यायाधीश औद्योगिक न्‍यायाधिकरण पटना बिहार ने किया। इस मौके पर विशिष्‍ठ

अतिथि के रूप में डा0 रविन्‍द्र नाथ शुक्‍ला, पीएमसीएम पटना, डा0 मंजू सिंह, अध्‍यक्ष लक्ष्‍मी नर्सिंग होम सीवान, संदीप तिवारी, एमडी आरबीटी स्‍कूल, भोला प्रसाद शुक्‍ला, अधिवक्‍ता, मुम्‍बई उच्‍च न्‍यायालय, डा0 आर के सिंह, लक्ष्‍मी नर्सिंग होम, तथा संजय पांडेय, उद्योगपति, निदेशक, जे आर कान्‍वेंट स्‍कूल मौजूद रहे।

बच्‍चों द्वारा बनाए गये मॉडल से प्रभावित होकर सभी अतिथियों ने खूब सराहना की। न्‍यायाधीश मनोज शंकर ने बच्‍चों की तारिफ करते हुए कहा कि आप अपनी मेहनत से अपने को खूब तरासिए, क्‍योंकि यही मंत्र आपके लक्ष्‍य को आसान कर देगा।

विद्यालय के संरक्षक उद्योगपति कर्मयोगी कुमार बिहारी पांडेय ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को आशिष देते हुए कहा कि कर्म करते हुए योगी से कर्मयोगी बनना चाहिए । यहीं वह हथियार है जिससे तुम स्‍वयं को साध कर इस देश के सच्‍चें सपूत बन जाओंगे। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, मैनेजर अनीश पांडेय सहित सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं  व काफी संख्‍या में अभिभावक मौजूद थे। कार्यक्रम में मंच का संचालन हितेश कुमार चौबे ने किया।

विज्ञान प्रदर्शनी में बनाये गये थे 27 मॉडल

वाटर प्रेसर रॉकेट मॉडल :

शिक्षिका सुनीता भगत के नेतृत्‍व में आर्या सम्राट, आयुष सिंह, प्रतिमा, अनंत कुमार भगत, हिमांशु सिंह, हिमांशु कुमार और सुहानी सिंह ने बनाया था।

हाईड्रोलिक मिसाइल लंचर : 

शिक्षिका सुनीता भगत के नेतृत्‍व में हाईड्रोलिक मिसाईल लंचर रीतिकेश कुमार, अंकित, सुमीत, प्रिंस शुक्‍ला, आसिफ, विकास कुमार, आर्दश ने बनाया था और अतिथियों को इसके बारे में बारिकी से बताया।

एम 202 रॉकेट लांचर : 

यह मॉडल भी शिक्षिका सुनीता भगत के नेतृत्‍व में दीपु कुशवाहा, निशांत, निखिल प्रताप, सुशील कुमार, रौनक ठाकुर ने बनाया था तथा इस रॉकेट का किस प्रकार उपयोग किया जाएगा इसकी जानकारी अतिथियों को दिया।

इको सिस्‍टम :

शिक्षिका संगीता शुक्‍ला के नेतृत्‍व में रीया सिंह व सौम्‍या सिंह ने बनाया था।

हाईड्रो इलेक्‍ट्रीसीटी :

यह मॉडल शिक्षिका सुनीता भगत के नेतृत्‍व में  आयुुुससिंह, श्रेया पांडेय, रंजीत, रवि कुशवाहा, रिजवान, निकहत परवीन ने बनाया था, जिसमें अतिथियों ने खूब सराहा।

ईदगाह –

हिन्‍दी साहित्‍यकार प्रेमचंद की ईदगाह कहानी के पात्र हमीद को लेकर यह मॉडल शिक्षिका सुनीता भगत के नेतृत्‍व में गोल्‍डी कुमारी, खुशबू परवीन, रश्मि शर्मा, निखिल सिंह ने बनाया था। आगत  अतिथियों ने इस मॉडल को देखकर दशकों पहले पढ़े ईदगाह कहानी याद आ गया तथा उन्‍होंने इसकी भूरी भूरी प्रशंसा की।

ग्रेट बाथ बनाम मोडर्न बाथ :

यह मॉडल भी शिक्षिका सुनीता भगत के नेतृत्‍व में आयुष पाल, युवराज, आर्यन कुमार सिंह, सात्‍वीक यादव, आदित्‍य सिंह, लक्‍की सिंह, अर्पित शर्मा ने बनाया था।

ईको फ्रेंडली इनवारमेंट : 

यह मॉडल शिक्षक निखिल प्रधान के नेतृत्‍व में आदिति दुबे , आराध्‍या मिश्रा व पलक जयसवाल ने बनाया था ।

लो कॉस्‍ट फ्रीज –

इस मॉडल को नयशा सिंह व खुशी सिंह ने निखिल प्रधान के नेतृत्‍व में बनाया था ।

स्‍मार्ट बेबी बेड –

इस मॉडल को  रीतिका कुमारी, श्रेया सिंह ने निखिल प्रधान के नेतृत्‍व में बनाया था ।

सेक्‍टर ऑफ इकोनॉमी – 

यह मॉडल शिक्षिका किरण मिश्रा के नेतृत्‍व में नूतन सिंह, दिव्‍यांशु ओझा, रिसभ कुमार ने बनाया था ।

चरखा इलेक्‍ट्रीक जेनरेटर –

यह मॉडल शिक्षक धनंजय कुमार के नेतृत्‍व में आशिष सिंह, प्रियांशु पति दुबे, सन्‍नी सिंह, अनील यादव, आयुष सिंह ने बनाया था ।

ली- फी : 

इस मॉडल को शशांक गुप्‍ता, सन्‍नी सिंह, आशिष सिंह, प्रियांशु पति दुबे, अनिल यादव, आयुष सिंह ने बनाया था।

इंडियन जीपीएस :

इस मॉडल को शिक्षक अभिषेक पाठक के नेतृत्‍व में अंकिता सिंह, प्रिंंस शर्मा, विवके सिंह, उज्‍ज्‍वल आनंद, किसान, तेजस कुमार, जफर इकबाल ने बनाया था।

चंद्रायन रोवर एंड लैंडर : 

इस मॉडल को अंकिता सिंह, प्रिंस शर्मा, विवेक सिंह, उज्‍ज्‍वल आनंद किसान, तेजस कुमार, जफर इकबाल ने शिक्षक अभिषेक पाठक के नेतृत्‍व में बनाया।

कृषि मित्र – 

यह मॉडल शुभम द्विवेदी,अंंशुमान सिंह, आकाश सिंह ने शिक्षक आदित्‍य नाथ मिश्रा के नेतृत्‍व में बनाया था।

लाईफ प्रोसेस :

यह मॉडल भूमि सिंह, प्राची कुमारी, एमडी शमीम, अरविंद कुमार ने शिक्षिका संगीता शुक्‍ला के नेतृत्‍व में बनाया था।

इम्‍ब्रोजिकल डेवलपमेंट ऑफ बेबी :

इस मॉडल को रजनीश कुमार, सागर सिंह, प्रिंस कुमार, हिमांशु भूषण, निखिल सिंह ने शिक्षक ए एन मिश्रा के नेतृत्‍व में बनाया था।

हुमैन सरकुलेटरी सिस्‍टम :

इस मॉडल को आनंद कुमार, प्रसून तिवारी, आदित्‍य आनंद, सौरभ दुबे, दिगंबर तिवारी ने शिक्षक ए एन मिश्रा के नेतृत्‍व में बनाया था ।

कोरोना वायरस :

इस मॉडल को रिशिका पांडेय, पल्‍लवी यादव, प्रिया शुक्‍ला ने शिक्षक ए एन मिश्रा के नेतृत्‍व में बनाया था।

अलेज एज ए वर्ल्‍ड चेंजर :

इस मॉडल को आकृति सिंह, प्रियांशु कुमार सिंह, रवि कुमार, समीर प्रताप सिंह ने शिक्षक ए एन मिश्रा के नेतृत्‍व में बनाया था ।

एयर पोलुटेड सिटी : 

इस मॉडल को रघुराज प्रताप सिंह,  रोशन पांडेय, कुंदन कुमार, आर्यन कुमार, अर्शद रजा, अंकुश कुमार ने शिक्षक ए एन मिश्रा के नेतृत्‍व में बनाया था।

द ह्यू्मैन  आई : 

इस मॉडल को श्रेयांशी सिंह, सिद्धि वर्नवाल, रीतु गुप्‍ता ने शिक्षक ए एन मिश्रा के नेतृत्‍व में बनाया था ।

थर्मल इलेक्‍ट्रीक जेनरेटर :

इस मॉडल को आसिफ अंसारी, सुमित राज, प्रिंस शुक्‍ला, रीतिकेश गोस्‍वामी, विकास यादव, आदर्श सिंह ने शिक्षिका संगीता शुक्‍ला के नेतृत्‍व में बनाया था।

मास्‍क्‍यूटो रिपलेमेट : 

इस मॉडल को पल्‍लवी ठाकुर, अनामिका सिंह, ज्‍योत्‍सना सिंह, धातृ तिवारी ने शिक्षक अमित सिंह के नेतृत्‍व में बनाया था।

इंडियन एग्रीकल्‍चर :

इस मॉडल को अनामिका सिंह, रिंकी, श्रेया जयसवाल, श्रेयांशी, प्रिया, रीतु, कुसुम, मेहबीस, रानी ने शिक्षिका संगीता शुक्‍ला के नेतृत्‍व में बनाया था।

आईस :

इस मॉडल को अनिल यादव, आयुष सिंह, शशांक गुप्‍ता ने शिक्षिका सुनीता भगत के नेतृत्‍व में बनाया था।

यह भी पढ़े

छठव्रत पर आकर्षण का केंद्र बना मधुरेन्द्र की कलाकृति

 बिहार राज्य सीनियर महिला टीम  के गठन हेतू राज्य प्रशिक्षण शिविर में  रानी लक्ष्मिबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की छ:खिलाड़ी चयनीत

104 स्कूलों में होगा फाइलेरिया ट्रांसमिशन असेसमेंट सर्वे का काम

युथ प्रोग्रेसिव एसोसिएशन का पहला ‘लाइब्रेरी बॉक्स’ हुआ लॉन्च

Leave a Reply

error: Content is protected !!