भगवानपुर के लाल को गुजरात के सीएम ने गोल्ड मेडल देेेकरर किया सम्मानित
इंजीनियरिंग में सर्वोच्च स्थान हाशिल किया भगवानपुर के रजनीश ने
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भागवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय गांव के डॉ रमाशंकर प्रसाद एवं डॉ रेणु देवी का बड़ा पुत्र रजनीश कुमार राजन ने गुजरात राज्य के शीर्ष इंजीनियरिंग कालेज गांधी नगर स्थित पंडित दीनदयाल एनर्जी युनिवर्सिटी में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर सोमवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल द्वारा स्वर्ण पदक मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
यह मेडल युनिवर्सिटी के पद्विदान समारोह में यूनीवर्सिटी के परिसर में आयोजित समारोह में दिया गया ।
इंजीनियरिंग का छात्र रजनीश कुमार राजन पंडित दीनदयाल एनर्जी युनिवर्सिटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग ( बी टेक ) सत्र 2018. 2021 का छात्र था ।
रजनीश की प्राथमिक शिक्षा से लेकर मैट्रिक तक की शिक्षा गांव के विद्यालय से ही हुई है । बचपन से मेघायू छात्र जे रूप में रहा है रजनीश ।
उन्होंने बताया कि इस सम्मान को वह अपने माता जी एवं पिता जी को समर्पित करता हूं । जिनके कारण वह यह सम्मान का हकदार बना है । उसने बताया कि वह आज और परिश्रम कर लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पास हो एक सम्मानित पद हाशिल कर देश की सेवा करना चाहता हूं ।
रजनीश को गुजरात के मुख्यमंत्री के हाथो स्वर्ण पदक मेडल मिलने की खबर से उसके दोस्तों , परिजनों तथा गांव में खुशी का माहौल है ।
यह भी पढ़े
कॉरपोरेट अकाउंटिंग में उज्जवल कैरियर पर पटना में हुआ गंभीर मंथन
भाकपा माले ने देशव्यापी आह्वान पर, महंगाई के खिलाफ निकाला विरोध मार्च
एटीएम कार्ड बदलकर उच्चको ने खाता से चालीस हजार रुपया उड़ाया