पुण्यतिथि पर याद किए गए अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक गुलाबचंद लाल अग्रवाल, लोगों ने दी श्रद्धांजलि।

श्रीनारद मीडिया, प्रभात कुमार मिश्रा, गया ( बिहार )

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जिले के चर्चित शिक्षाप्रेमी और बेलागंज स्थित अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संस्थापक गुलाबचंद लाल अग्रवाल की 52वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र संघ के बैनर तले आयोजित श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ विद्यालय परिसर के गुलाब पार्क में स्थापित विद्यालय के संस्थापक के प्रतिमा पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य मो इरफ़ान रियासत ने स्व गुलाबचंद लाल अग्रवाल के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गुलाबचंद बाबु ने इस विद्यालय के अलावा गया और जहानाबाद क्षेत्र कई शिक्षण संस्थानों की स्थापना करा कर इलाके में शिक्षा का दीप जलाने ऐतिहासिक काम किया था। जिसमें अग्रवाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का इतिहास काफी गौरवशाली रहा है।

अपने संबोधन के दौरान प्रधानाचार्य ने स्वीकार करते हुए कहा कि यह सच है कि विद्यालय में पूर्व के कालखंड से वर्तमान की शैक्षणिक माहौल में गड़बड़ी आई है। परंतु विद्यालय में पुनः पुराने शैक्षणिक व्यवस्था को बहाल करने के लिए विद्यालय परिवार पूरा प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यालय को पुनः पुराना मान सम्मान दिलाने में स्थानीय गणमान्य लोगों के सहयोग की अपेक्षा विद्यालय परिवार करता है।

वहीं विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र और वर्तमान में जदयू के जिला मीडिया प्रभारी रविशंकर कुमार ने बताया कि यह विद्यालय और गुलाबचंद बाबु हम सबों के लिए एक विरासत हैं। जिसे संजोए रखना हम सबों की जिम्मेदारी है। लेकिन इसके प्रति स्थानीय बुद्धिजीवी वर्ग और गणमान्य लोगों के बीच उदासीनता साफ दिख रही है। विद्यालय के सकारात्मक प्रयास में हम सबों को सहयोग रहेगा। रविशंकर ने कहा कि पूर्ववर्ती छात्र संघ के द्वारा आगामी नवंबर महीने में विद्यालय का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा।

साथ हीं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने विद्यालय के पुराने भवन में डिग्री और बीएड कॉलेज शुरू करने की मांग सरकार से की है। मौके पर विद्यालय के वरीय शिक्षक संजय कुमार, सहायक शिक्षक सौरभ कुमार, रविन्द्र कुमार, पप्पू कुमार, पंकज कुमार, टोनी गुप्ता, चुन्नु शर्मा, राजेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में पूर्ववर्ती छात्र संघ के सदस्य और विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!