अवैध बालू खनन में वर्चस्व को लेकर एक बार फिर गरजीं बंदूकें एक की गई जान

 

अवैध बालू खनन में वर्चस्व को लेकर एक बार फिर गरजीं बंदूकें एक की गई जान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, कृष्ण कुमार रंजन, भोजपुर आरा (बिहार)

भोजपुर आरा में अवैध बालू खनन और वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। इस दौरान गोली लगने से एक युवक हर्षित कुमार 22 वर्ष की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान ही उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। फायरिंग के दौरान तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जानिए क्या है पूरा मामला— सारी कहानी चांदी थाना क्षेत्र के खानगांव का है । हर्षित – कुमार अपने माता-पिता का इकलौती संतान था। उसके परिवार में सिर्फ माल ललिता देवी हैं।

गोलीबारी की इस वारदात के बाद बालू घाट से सटे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई । घटना की सूचना मिलते ही चांदी थाना अध्यक्ष सौरभ कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए।

मृतक सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव निवासी मनोज सिंह का बेटा हर्षित कुमार 22 वर्ष है। वहीं घायलों में चांदी थाना क्षेत्र के खान गांव निवासी रामबाबू राय का बेटा सुनील कुमार 35 वर्ष इसी गांव के निवासी धनराज राय के बेटे बिहारी यादव 55 वर्ष और उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी स्वर्गीय हेमंत चौधरी का भतीजा प्रकाश चौधरी है।
इसमें सुनील कुमार को दाहिने हाथ में प्रकाश चौधरी को दोनों हाथ में और बिहारी यादव को बाएं पैर में गोली लगी है।

घटना की सूचना मिलते ही सहायक पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश और चांदी थानाध्यक्ष सौरभ कुमार शहर के बाबू बाजार स्थित में निजी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मिलकर घटना की पूरी जानकारी ली।


इधर जख्मी सुनील कुमार ने बताया कि वह उसके दो दोस्त हर्षित कुमार और प्रकाश चौधरी वर्ष 2002 से देवराज के साथ बालू का कारोबार करते आ रहे हैं। शुक्रवार की दोपहर 2:00 वह और उसका दोस्त हर्षित कुमार और प्रकाश चौधरी देवराज के बालू घाट को देखने गए थे। वहां दूसरे गुट के अंजनी सिंह भी मौजूद थे। वह बोलने लगे कि तुम लोग इधर क्यों आए हो? यह मेरा बालू घाट है। इसके बाद उन्होंने अपने साथी विजेंद्र सिंह मनोज बाबा और छोठु सिंह को बुला लिया और फायरिंग शुरू कर दी ।
इसी में सभी लोगों को गोली लग गई।

विदित हो कि खनगांव निवासी बिहारी यादव ( 55 ) वर्ष शौच करने के लिए गए थे तभी गोलीबारी के दौरान उन्हें भी गोली लग गई । इसके बाद घायलों में सुनील कुमार उसके दोस्त हर्षित कुमार और प्रकाश चौधरी को इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने हर्षित कुमार को मृत घोषित कर दिया वहीं जख्मी प्रकाश चौधरी और सुनील कुमार का इलाज जारी है।
बिहारी यादव का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर जख्मी सुनील कुमार ने सहार थाना क्षेत्र के एकवारी गांव निवासी विजेंद्र सिंह मनोज बाबा जनपारा गांव निवासी अंजनी सिंह और चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव निवासी छठु सिंह पर फायरिंग का आरोप लगाया है। इस मामले में भोजपुर सहायक पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने बताया कि चांदी थाना क्षेत्र के खनगांव गाँव में अवैध बालू खनन को लेकर दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई है। इसमें गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है और तीन लोग जख्मी है। पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है जो भी लोग इसमें शामिल हो गए उन पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वर्ष 2022 में भी हुई थी फायरिंग– आपको बताते चलें कि 21 जनवरी 2022 में कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर दियारा इलाके में कमालुचक बालू घाट पर अवैध बालू खनन और वर्चस्व को लेकर जमकर गोलीबारी हुई थी। उस समय भी गोलीबारी के दौरान उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के बेलभरिया गांव निवासी मणिपुरम बैंक के क्लर्क दुर्गेश कुमार (34 )वर्ष पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के नौबतपुर निवासी संजीत कुमार 40 वर्ष की मौत हो गई थी.

यह भी पढ़े

डी.वी.एम. पब्लिक स्कूल में दुर्गा पूजा के दौरान बच्चों ने प्रस्तुत किया डांडिया और माताजी की नाट्यरूप

सिवान में दो गाड़ियों की टक्कर में एक की मौत, चार घायल

हिमनद झील में बाढ़ का प्रकोप,कारण और प्रभाव

फिल्म 12वीं फेल के प्रमोशन के दौरान मिर्जापुर के बबलू पंडित उर्फ विक्रांत मैसी ने महावीर मंदिर पटना में टेका मत्था

Leave a Reply

error: Content is protected !!