गोरेयाकोठी विधायक के आवास पर गुरू दक्षिणा कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):):)
गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक देवेश कान सिह के आवास पर मंगलवार को देर शाम राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ का गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम संपन्न हुआ l गुरु दक्षिणा कार्यक्रम के अवसर पर बौधिक मार्गदर्शन राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के पूर्व प्रांत सम्पर्क प्रमुख प्रो.रविंद्र पाठक ने कहाा कि संघे शक्ति कलियुग,हमारे राष्ट्र के निर्माण में संघ का अविस्मरणीय योगदान व सहयोग है l संघ के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है ,राष्ट्र की रक्षा के लिए सारे स्वंय सेवकों को अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा l
कार्यक्रम में विधायक देवेश कान्त सिह ,जिला सम्पर्क प्रमुख रंजीत शाही, राजीव रंजन पांडेय , जितेंद्र सिह,रंजीत प्रसाद,राज किशोर सिह, रामकुमार सिह,जिला पार्षद रमेश सिह,जिला पार्षद प्रतिनीधि त्रिभुवन सिह,प्रमोद कुमार तिवारी ,राजीव कुमार सिह,सोनू सिह अखिलेश पांडेय,मनोज कुमार सिह, श्याम किशोर तिवारी,लीलावती देवी,कमलावती देवी, देवेंद्र गिरी,सत्येंद्र सिह, मृत्युजय सिह ,प्रदीप सिह,अखिला नंद सिह,
श्री भगवान यादव,रामानुज सिह,तारकेश्वर सिह,भगवान सिह , हरेंद्र दिवेदी, लालबहादुर पर्वत,मनोज कुमार मिश्रा, राय,शंभूनाथ सिह ,अंकज कुमार,अभिषेक पराशर, वसी अहम्मद खाँ, विजय पांडेय,विनीत सिह ,मंगल महतो,कुबेर प्रसाद , नागेंद्र पंडित,मुखिया बृजमोहन शाह,अनिल पांडेय ,महात्म सिह, संचय भारद्वाज,राजेश्वर शाह,राजू पांडेय,ओम सिह,हरेंद्र
शाह,तारकेश्वर पांडेय, रंजय गुप्ता,यशवंत सिह ,रामनाथ शाह ,रघुवर सिह,वरुण मिश्रा ,राजू मिश्रा ,बसंत कुमार सिह,प्रमोद शर्मा,बब्लू सिह,उमेश प्रसाद,जनार्दन प्रसाद,संदीप कुमार,पुनपुन सिह,संजय पांडेय, अजय शर्मा,बृजकिशोर श्रीवास्तव,मुन्ना प्रसाद रामबिनोद कुंवर,मृत्युजय पांडेय सहित अन्य उपस्थित रहे l
यह भी पढ़े
जेआर कान्वेंट दोन के बच्चों ने लहराया परचम
गोरेयाकोठी विधायक ने मराछी बोर्डर से इंदौली तक बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
कातिल निकला एसएसपी का ड्राइवर, प्यार में बेवफाई से प्रेमिका सहित तीन लोगों की कर दिया मर्डर
दरीहारा चतुर्भुज में आर एस एस का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम आयोजित