ऐप पर पढ़ें
अकसर आईपीएल मैचों के बाद यह देखने को मिलता है कि सीनियर खिलाड़ी युवा खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए नजर आते हैं। एमएस धोनी ने काफी पहले इस चीज को शुरू किया था। शुक्रवार को जब चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के 29वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी दी तो इस मैच के बाद भी धोनी की पाठशाला लगी और उन्होंने एसआरएच के खिलाड़ियों को ज्ञान दिया। इस दौरान उमसान मलिक, अब्दुल समद समेत हैदराबाद स्क्वॉड के कई युवा सितारे मौजूद थे।
आईपीएल 2023 में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने रविंद्र जडेजा, तोड़ी 28 मैचों से चली आ रही ये स्ट्रीक
आईपीएल ने इस खास पल का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पोस्ट किया है। फैंस इस वीडियो को काफी पसंद करने के साथ धोनी की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
MI vs PBKS Probable Playing XI: क्या शिखर धवन और जोफ्रा आर्चर की होगी वापसी? जानें संभावित प्लेइंग XI
देखें वीडियो
बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स की यह आईपीएल 2023 में 6ठें मैच में चौथी जीत है। सीएसके 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। सीएसके से ऊपर लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स है। इन दोनों टीमों के पास भी 8-8 अंक है, मगर सीएसके से बेहतर रन रेट होने की वजह से यह दोनों टीमें टॉप-2 में हैं।
VIDEO: चतुर चालाक धोनी ने फिर विकेट के पीछे दिखाई मुस्तैदी, 41 की उम्र में जीता फैंस का दिल
बात मुकाबले की करें तो, चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। धोनी के गेंदबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित कर हैदराबाद की टीम को निर्धारित 20 ओवर में 138 रनों पर ही रोक दिया। एसआरएच के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 34 रन बनाए, वहीं सीएसके के लिए गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा चमके जिन्होंने 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
एमएस धोनी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने टी20 क्रिकेट के नंबर-1 विकेट कीपर
इस आसान से लक्ष्य को सीएसके ने 7 विकेट और 8 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। डेवोन कॉन्वे ने इस दौरान चेन्नई के लिए 77 रनों की नाबाद पारी खेली। जडेजा को उनकी धाकड़ परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।