राष्ट्रीय संसेवक संघ द्वारा गुरूदक्षिणा कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया खंड मुख्यालय इस्थित सिधवालिया बाजार के प्रांगण मे राष्ट्रीय संसेवक संघ के द्वारा गुरूदक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता गोल्डन कुमार सिंह ने किया कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा की संघ का उदेश्य अपने देश को परम वैभव लेकर जाना विश्व गुरु बनाना है, वही कार्यशाला को संबोधित करते हुए संघ के जिला संगठन प्रभारी रंजीत मिश्रा ने कहा की हमारा उदेश्य देश को विश्व गुरु बनाना है और यह तब सम्भव है जब भारत के लोग यह बोले की भारत एक हिंदू देश है हमारा यह उदेश्य शुरू से रहा है की सर्वे भवन्तु सुखिना सर्वे संतु निरामया हमारी यह संस्कृति रही है की बसुदेव कुटुंबाम पूरे बिश्व मे रहने वाले को अपना भाई मानते है हम पूरे विश्व की चिन्ता करते है जब की और पंथ अपनी चिंता करता है आज भारत विश्व गुरु की तरफ अग्रेषित है भारत का नेतृत्व करता एक ऐसा कर्म योगी मिला है जो भारत की डंका पूरे विश्व मे बजाया हुआ है वह भी एक संघ का रहा है सघं ने देश को जैसे जरूरत पड़ी वैसे कर्म योगी तैयार कर दिया संघ एक ऐसा बट बृक्ष है जिस के छाया मे पुरा विश्व सितालता महसूस करेगा कार्य शाला मे संजय सिंह विजय सिंह मंजीत कुशवाह बिबेक शाह मुन्ना पाल रविश सिंह आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
जल्द आएगी तीसरी लहर! पिछले 24 घंटे के आंकड़े डराने वाले, और 518 मौत.
समाजसेवी शंभू बाबू के निधन पर सांसद ने किया शोक संवेदना व्यक्त
महंगाई के खिलाफ़ राजद कार्यकर्ताओं ने सिधवलिया बाजार में विशाल जन प्रदर्शन किया
विश्वविद्यालयों, कालेजों में एक अक्टूबर से शुरू होगा नया सत्र.