ज्ञानवापी मामले का जल्द से जल्द हो निस्तारण – शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती
@ सनातनी हिंदू ज्ञानवापी मस्जिद ना कहे, कहे सिर्फ कहे
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी 3 अगस्त / ज्ञानवापी जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहां है कि ज्ञानवापी मामले का जल्द से जल्द निपटारा हो ताकि सनातनी हिंदुओं को अपने महादेव का जलाभिषेक करने का अवसर प्राप्त हो। डुमराव बाग कालोंनी अस्सी स्थित काशी सुमेरुपीठ आश्रम में अपने भक्तों को संबोधित करते हुए शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हाल ही में जो बयान दिया है कि ज्ञानवापी भगवान शंकर की पवित्र स्थली है और इसे कोई भी देख कर बता सकता है। उसका हम समर्थन करते हैं और इसका जल्द से जल्द फैसला हो यही हम कामना करते हैं।
उन्होंने कहा कि सनातनी हिंदू हमेशा शांति और सद्भाव का संदेश देने का कार्य करता आ रहा है और आगे भी करता रहेगा लेकिन सनातन हिंदुओं के आराध्य भगवान शंकर की नगरी काशी और भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा का जन्मभूमि हिंदुओं को सम्मान पूर्वक दिया जाए ताकि वह अपने आराध्य का पूजन अर्चन कर सके। स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि हम यह चाहते हैं कि ज्ञानवापी मामले का हल शांति और सद्भाव से हो जाए और इसकी जो सत्यता है उसे देश के मुस्लिम वर्ग भी स्वीकार करें।