एच. आर. कॉलेज, अमनौर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई महा स्वच्छता अभियान आयोजित
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
एच. आर. कॉलेज, अमनौर में महा स्वच्छता अभियान राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई – 1 एवं 2 के संयुक्त तत्वाधान में चलाया गया. कार्यक्रम की शुरूआत एन. एस. एस. – 1 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रणजीत कुमार द्वारा महा स्वच्छता अभियान में राष्ट्रीय स्वयंसेवकों की भूमिका पर वक्तव्यों द्वारा हुआ. इसके बाद अमनौर बाजार में बहुत सालों से साफ-सफाई में सलग्न स्वच्छता सेनानियों को अंग वस्त्र एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया.
मैनेजर बांस फोड़, राजन बांस फोड़ एवं गणेश बांस फोड़ अमनौर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों की गंदगी एवं कुड़े-कचड़े को साफ कर स्वच्छ अमनौर की बीड़ा कयी बर्षों से उठाते रहे हैं. ऐसे में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सम्मानित होना एवं पदाधिकारियों तथा स्वयंसेवकों से अभिनंदन होना उनके लिए भावात्मक क्षण रहा. इस दौरान महाविद्याल के सफाईकर्मी श्री अर्जुन कुमार को भी अंगवस्त्र एवं पुष्प माला से सम्मानित किया गया. इसके बाद एन. एस. एस. के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रणजीत कुमार के नेतृत्व में स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की गयी.
इसके उपरान्त टोली बनाकर अमनौर के सड़कों एवं गली-चौराहों तक की यात्रा निकाली गयी. इस दौरान साफ-सफाई के साथ लोगों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया गया. इस कार्यक्रम में एन. एस. एस. के पूर्व पदाधिकारी परवेज अहमद के साथ डॉ. पप्पु कुमार, डॉ. समीर कुमार, डॉ. मनीष कुमार, प्रो. सोनु कुमार, प्रो. प्रियंका कुमारी, प्रो. कपिलदेव नारायण सिंह, डॉ. तेज प्रताप आजाद एवं अन्य शिक्षक-शिक्षकेत्तरकर्मियों की उपस्थिति भी स्वच्छता वीर के रूप में रही. राष्ट्रीय सेवा योजना के दर्जनों स्वयंसेवकों की टोली महा स्वच्छता अभियान में समर्पित भाव से शामिल रहे. अंत में प्राचार्य डॉ. विजय कुमार के द्वारा दो बड़े डस्टबीन महाविद्यालय परिसर में महा स्वच्छता अभियान के मौके पर भेंट स्वरूप दिया गया.
यह भी पढ़े
बिहार में तीन बच्चों की मां का कारनामा जान चौंके घर वाले,क्यों ?
बिहार में चार साल बाद चिता से उठ खड़ा हुआ दुष्कर्मी मुर्दा,कैसे?
बिहार में सास और बहू के बीच झगड़े का एक अजीब मामला क्या है?
विद्युत विभाग का एक कार्यपालक अभियंता को दो लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार