लॉ की छात्रा के साथ हाफिज और मुफ्ती ने किया दुष्कर्म
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
विधि की छात्रा को रामपुर के मुफ्ती एवं हाफिज ने पढ़ाई में मदद का झांसा देकर चंगुल में फंसाया। फिर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। आरोप है कि पुलिस से शिकायत की बात कही तो धमकाया और फर्जी निकाहनामा तैयार करा लिया। छात्रा ने एसएसपी को आपबीती सुनाते ही आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने बिथरी चैनपुर पुलिस को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।
बिथरी चैनपुर क्षेत्र की रहने वाली छात्रा ने दिये गए शिकायती पत्र में बताया कि वह एक निजी विश्वविद्यालय में विधि की छात्रा है। रामपुर के रहने वाले मुफ्ती एवं हाफिज पीलीभीत के रामपुर न्यूरिया स्थित एक बैंक्वेट हाल में आयोजित कार्यक्रम में आए। यहां पर आरोपितों की मां से मुलाकात हुई।
दोनों ने पढ़ाई में मदद का झांसा दिया। फिर घर आना-जाना शुरू कर दिया। आरोप है कि इसी दौरान आरोपित छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने साथ कार में बैठाकर ले गये। फिर नशीला पदार्थ खिलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। होश आने पर जब छात्रा ने आरोपितों की हरकत का विरोध किया तो धमकाया।
डर के चलते वह चुप रही। 26 दिसंबर 2022 को आरोपित डेलापीर स्थित एक मदरसा ले गए और फर्जी निकाहनामा तैयार करा लिया। जानकारी की तो पता चला कि वह मदरसा है ही नहीं। इस पर आरोपितों ने कहा कि हमारा बहुत रसूख है। हमारा यही काम है।
दोनों आरोपित हैं शादीशुदा
छात्रा ने बताया कि दोनों आरोपित शादीशुदा हैं। आरोपितों का दुस्साहस थम नहीं रहा है। फोन कर आरोपित धमकाते हैं कि सूबे का सदर हूं, पुलिस भी हमारा कुछ ना कर पाएगी। यदि कहीं शिकायत की तो तेरी और तेरी वालिदा की लाश का भी पता नहीं चलेगा।
यह भी पढ़े
होलिका दहन 2023: जाने कब है होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
पाकिस्तान में रोटी के लिए तरस रही है जनता ! 2800 रुपये पहुंचा 20 किलो आटे का दाम
भारत रूस से खरीद रहा है भरपूर तेल, इराक और सऊदी अरब की कुल सप्लाई से भी ज्यादा रहा आयात
किसी भी मनुष्य को लक्ष्मण और भरत जैसा भाई होना चाहिए
दूसरे दिन भी अनशन पर बैठे चुनचुन परिवार
होली व शबे बरात को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित
सिवधवलिया की खबरें : सिधवलिया थाने परिसर में हुई शांति समिति की बैठक