हाफिज सईद का बेटा तलहा ‘नामित आतंकवादी’ घोषित
बाप की तरह भारत के खिलाफ उगलता है जहर
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
भारतीय गृह मंत्रालय ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद के बेटे हाफिज तलहा सईद को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 के प्रावधानों के तहत एक नामित आतंकवादी घोषित किया है.
हाफिज तलहा सईद आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मौलवी विंग का प्रमुख है. इस संबंध में गृह मंत्रालय ने शनिवार को एक विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया.
गृह मंत्रालय ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि हाफिज तलहा सईद भारत में आतंकी वारदातों को अंजाम देने के लिए फंड जुटाने, आतंकवादियों की भर्ती करने, उन्हें ट्रेनिंग देने का काम करता है.
वह भारत और अफगानिस्तान में भारतीय संपत्तियों को निशाना बनाने के लिए लगातार प्लानिंग करता है. तलहा सईद पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों का लगातार दौरा करता है और यहां अपने भाषणों में भारत, अमेरिका और इजरायल के खिलाफ जिहाद छेड़ने की बातें करता है.
यह भी पढ़े
भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुकों को दिया पौंधा
सहरसा में कचरा प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षणशुरू
सिधवलिया की खबरें – सड़क दुर्घटना में सिधवलिया के एक शिक्षक की हो गई मौत