कस्तूरबा विद्यालय की आधे दर्जन छात्राएं हुई बीमार
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के बकवा गांव में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के आधे दर्जन छात्राओं की मंगलवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ गयी . वार्डेन द्वारा रात में ही उन्हें सीएचसी पानापुर में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज हुआ .
बताया जाता है कि मंगलवार की रात चंचल कुमारी ,अणु कुमारी ,नेहा कुमारी ,रूबी कुमारी ,ब्यूटी कुमारी ,महिमा कुमारी आदि छात्राओं को उल्टी ,पेट दर्द एवं तेज बुखार की शिकायत होने के बाद विद्यालय में हड़कंप मच गया .आनन फानन में उन्हें सीएचसी पानापुर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद उनकी स्थिति सामान्य हुई .
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार गौरव ने बताया कि मौसम परिवर्तन एवं खानपान की गड़बड़ी से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई थी .इलाज के बाद सभी छात्राएं सामान्य है एवं उन्हें विद्यालय भेज दिया गया .वही विद्यालय के संचालक कांता राम ने बताया कि पीड़ित छात्राओं के परिजन घर से आम लाकर उन्हें दिए थे जिसे खाने से उनकी तबीयत खराब हुई थी .फिलहाल पीड़ित सभी छात्राएं स्वस्थ हैं .
यह भी पढ़े
कट्टा के साथ घर मे घुसे ब्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया
मशरक की खबरें : बीडीओ ने खजुरी , नवादा और गंगौली में कचरा प्रबंधन केंद्र का किया निरीक्षण
सिसवन की खबरें : अभियान चलाकर स्कूलों में किया वृक्षारोपण
सीतामढ़ी से मर्डर और लूट करने वाले गैंग का बॉस गिरफ्तार, पुलिस ने खदेड़ कर दबोचा
यूपी: नए कानूनों के तहत अमरोहा में दर्ज हुआ पहला केस, बरेली में दूसरा तो आगरा में आया तीसरा मामला
संगठनात्मक कौशल और सृजनात्मकता के अनुपम चित्र थे अक्षयवर दीक्षित