Breaking

ड्रोन की सहायता से आधा दर्जन अवैध देशी शराब की भट्ठियों को किया गया ध्वस्त

ड्रोन की सहायता से आधा दर्जन अवैध देशी शराब की भट्ठियों को किया गया ध्वस्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचनि पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

मद्यनिषेध विभाग के सहायक आयुक्त केशव कांत झा के निर्देश पर बुधवार को उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में पहली बार माँझी लाये गए ड्रोन की सहायता से बुधवार को लगभग आधा दर्जन अवैध देशी शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया। माँझी थाना क्षेत्र के डुमरी से लेकर ड्यूमाइगढ तक सरयु के उस पार स्थित यूपी की सीमा से सटे नदी की रेत पर अवैध रूप से संचालित देशी शराब की भट्ठियों को ध्वस्त करने पहुँची उत्पाद विभाग की टीम ने लगभग 28 हजार किलो जावा महुआ को नष्ट कर दिया। इस दौरान लगभग साढ़े पाँच सौ लीटर अर्द्ध निर्मित शराब को भी नष्ट कर दिया गया। टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने भारी मात्रा में देशी शराब निर्मित करने में प्रयुक्त सामग्री को भी तोड़ फोड़ करके नष्ट कर दिया।

इससे पहले जदयू नेता निरंजन सिंह की शिकायत पर पहुँची उत्पाद विभाग की टीम में शामिल लगभग दो दर्जन पुलिस कर्मी दो अलग अलग नावों पर सवार होकर नदी के उस पार रेत पर उतरे तथा ड्रोन की निशानदेही पर लगभग पाँच किमी की एरिया में पांच बड़ी अवैध देशी शराब भट्टियों को नष्ट कर दिया। पुलिसकर्मियों ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम द्वारा नदी के दियारे में अचानक धावा बोल दिए जाने से हतप्रभ तस्कर किसी तरह भागकर यूपी के गाँवों में जाकर छुप गए। इस वजह से किसी भी कारोबारी अथवा तस्कर की गिरफ्तारी नही की जा सकी।

कई ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की सुबह उत्पाद विभाग की पुलिस के फुलवरिया घाट पर धमकाने की आहट पाकर देशी शराब कारोबारी पहले ही अपनी अपनी नौका पर सवार होकर नदी के रास्ते दियारा से फरार हो गए। लगभग तीन घण्टे तक चले छापेमारी अभियान में मद्यनिषेध निरीक्षक सुनील कुमार के अलावा एएसआई क्रमशः बैजू कुमार,पप्पू कुमार,सोहराब आलम,मुन्ना कुमार तथा सिपाही तन्नू कुमार एवम गृहरक्षक बल के सिपाही आदि शामिल थे। उत्पाद विभाग की पुलिस द्वारा बुधवार को शराब कारोबारियों एवम तस्करों के खिलाफ चलाये गए इस बड़े अभियान से यूपी तथा बिहार से जुड़े देशी शराब कारोबारियों एवम यूपी के बलिया से नदी के रास्ते अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वालों में हड़कम्प ब्याप्त है।

 

ट्रेन से गिरकर अज्ञात युवक गंभीर रूप से जख्मी

श्रीनारद मीडिया, सचनि पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

छपरा-सीवान रेलखंड पर दाउदपुर स्टेशन के समीप बुधवार की अहले सुबह ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया ।इसकी सूचना मिलने पर पहुंची रेल पुलिस द्वारा जख्मी युवक को उठाकर उपचार के लिए एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। उसके पहले ट्रेन से गिरने के बाद जख्मी युवक जिंदगी और मौत से जूझते हुए छटपटा रहा था। वहीं मानवता को शर्मशार करते ट्रैक के किनारे पड़े जख्मी युवक को अस्पताल पहुंचाने के बजाय लोग वीडियो बनाने में व्यस्त थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह में कुछ लोग प्लेटफार्म पर मार्निग वाक कर रहे थे। तभी अप तथा डाउन ट्रैक से दो ट्रेन तेज रफ्तार से गुजरी। इसी बीच अनजान युवक किसी ट्रेन से ट्रैक के किनारे गिर पड़ा और जख्मी हो गया। तभी प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों की उसपर नजर पड़ी।

तत्काल लोगों ने इसकी सूचना दाउदपुर स्टेशन मास्टर और रेल पुलिस को दी। जहां मौके पर डेढ़ घंटा बाद पहुंची रेलपुलिस ने उसे उठाकर उपचार के लिए एकमा सीएचसी ले गया लेकिन युवक पहुंचने से पहले ही दम तोड दिया। समाचार भेजे जाने तक जख्मी युवक की पहचान नहीं हो सकी है।

 

यह भी पढ़े

इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता

बिहार विधानसभा घेरने जा रहे कांग्रेसियों पर हुआ बल प्रयोग

दाउदपुर में करंट लगने से  युवक की हो गई मौत 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!