मशरक में अलग-अलग गांवों में मारपीट,आधा दर्जन घायल
मशरक में विवाहिता महिला की फांसी लगा कर हत्या, प्राथमिकी दर्ज,पति,ससुर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा,मशरख,सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में होली की शाम मारपीट की घटनाओं में आधा दर्जन महिला पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए।पहला मामला थाना क्षेत्र के डुमरसन गांव में दो पड़ोसी द्वारा मारपीट में तीन लोग घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान डुमरसन गांव निवासी बनारस महतो के 24 वर्षीय पुत्र मनोज महतो,14 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार और डेढू महतो के 30 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार महतो के रूप में हुई। मामले में घायल प्रमोद कुमार ने बताया कि पड़ोसी द्वारा शराब के नशें में मारपीट की जाने लगी उसी में बचाव के दौरान मारपीट में घायल हो गए।
वही दुसरे मामले में नवादा गांव में पहले से चले आ रहे जमीनी विवाद में बच्चों के झगड़े का विवाद में जमकर मारपीट में एक पक्ष से हरेंद्र साह की 36 वर्षीय पत्नी मंजू देवी और एक पक्ष से श्री राम साह की 45 वर्षीय पत्नी सुगानति देवी, जगदीश साह की 45 वर्षीय गीता देवी, शिवनाथ साह के 50 वर्षीय पुत्र जगदीश साह घायल हो गए ।वही तीसरे मामले में बंगरा पंचायत के हंसाफीर गांव निवासी रंजू देवी पति संजय राय ने थाना पुलिस को आवेदन दिया जिसमें उसने बताया कि उसके दरवाजे पर विजय राय,मोहर राय बैठकर शराब पी रहें थें जिस पर रोकने पर मारपीट कर घायल कर दिया गया और गले से मंगलसूत्र और 5000 रूपये छीन ली गयी। तीनो मामलों में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
मशरक थाना क्षेत्र के पूर्वी पंचायत के रेलवे स्टेशन के पास अवस्थित उच्च विद्यालय मशरक के पीछे मकान में मंगलवार की दोपहर एक विवाहिता महिला की मारपीट के बाद फांसी लगा कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने विवाहिता महिला के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया। मृतक विवाहिता की पहचान मशरक उच्च विद्यालय के पास निवासी संजीव कुमार सिंह उर्फ गुड्डू की 37 वर्षीय पत्नी श्वेता गौतम के रूप में हुई। मृतक विवाहिता को एक 10 साल की लड़की और 6 साल का लड़का हैं।
मामला है कि सोनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ीचक गांव निवासी चंद्रभूषण सिंह की बेटी की शादी 27 नवम्बर 2009 को मशरक थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह के बेटे संजीव कुमार सिंह के साथ हुई थी ओम प्रकाश सिंह मशरक में उच्च विद्यालय के पास मकान बना कर रहते हैं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही लड़के और परिजनों द्वारा दहेज में रूपये और कार के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा जिसमें कई बार पंचायती और मुकदमा हुआ।
मंगलवार को उनके नतीनी ने फोन किया कि मम्मी को पापा,दादी और दादा ने मारपीट कर फांसी लगाकर मार डाला। मामले में परिजनों द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है जिसमें पति संजीव कुमार सिंह,ससुर ओम प्रकाश सिंह और सास शैल देवी को नामजद अभियुक्त बनाया है। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है।वही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मौके पर ही पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढ़े…
- पंचायत के मेधावी छात्र,छात्राओं को पुरूस्कृत किया जायेगा : मुखिया श्रीराम
- पोखरे में जहर डालने से लाखो रुपयों की मृत मछलियां पानी मे उतराए नजर आई
- बिहार में शराब तस्करों के जब्त घर और गोदामों में खोले जाएंगे पुलिस पिकेट.
- 24 घंटे में 56 हजार से अधिक केस, 271 लोगों की गई जान.
- होली में रंगा भारत, कहीं उड़ा गुलाल तो कहीं रंगों की बरसात.