मशरक में अलग-अलग गांवों में मारपीट के मामले में आधा दर्जन घायल
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में बुधवार को मारपीट के मामले में आधा दर्जन महिला पुरुष घायल हो गए। पहला मामला थाना क्षेत्र के डुमरसन गांव में बुधवार को जमीनी विवाद में जमकर मारपीट हो गई।
जिसमें चार महिला पुरुष गंभीर रूप से घायलावस्था इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराएं गये जहां घायल की पहचान डुमरसन गांव निवासी धर्मेंद्र महतो की 22 वर्षीय पुत्र ममता देवी,स्व भदई महतो की 45 वर्षीय पत्नी सुतरी कुंवर,स्व दुखन महतो का 45 वर्षीय पुत्र मुनिया कुंवर,स्व दुखन महतो का 25 वर्षीय पुत्र राजेश महतो के रूप में हुई।
मामले में घायलों ने बताया पहले से जमीनी विवाद चल रहा था उसी को लेकर जमकर मारपीट हो गई। जिसमें सभी घायल हो गए। दूसरा मामला थाना क्षेत्र के बहरौली कुंवर टोला गांव निवासी जीविका दीदी नीलू देवी ने आवेदन देकर मशरक थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है कि रवि रंजन कुमार उर्फ़ भूखल कुमार बेवजह मोबाईल फोन पर अश्लील बातें कर परेशान किया करते है।
इसकी शिकायत जब रविकांत के चाचा मंटू कुमार से शिकायत की गयी। मंटू कुमार ने यह बात जानकारी के बाद रविकांत के मां से पूछने गए तो रविकांत कुमार ने तीन लोगों के साथ मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया।वही महिला ने बताया उसे भी घर के अंदर से खींचकर मारपीट की गई है। दोनों मामलेे में पीड़ित के द्वारा मशरक थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पं० कैलाश दुबे का निधन
पदकवीरों को PM मोदी का गुरुमंत्र,कुपोषण के खिलाफ छात्रों को करें जागरूक.
तालिबानी राज आने से दुनिया पर और क्या असर होगा?
भारतीयता के अनन्य भक्त कामिल बुल्के ईसा मसीह के भी परम भक्त थे.