मशरक में अलग-अलग घटनाओं में आधा दर्जन घायल

मशरक में अलग-अलग घटनाओं में आधा दर्जन घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के अलग-अलग गांवों में अलग-अलग घटनाओं में मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हालत में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराए गए । पहले मामले में मुन्नी मोड़ रेलवे ढाला के पास अनियंत्रित बाइक सवार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान सरदार गंज गांव निवासी 45 वर्षीय अशोक राय के रूप में हुई।

ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने प्राथमिक उपचार किया। घायल ने बताया कि वह बाइक पर सवार होकर डुमरी छपिया गांव में ससुराल से मशरक होकर सरदारगंज जा रहा था कि मुन्नी मोड़ के पास रेलवे ढाला के पास बाइक अनियंत्रित ढाला के लोहे से टकरा गयी। वहीं दूसरे घटना में महाराणा प्रताप चौंक के पास फेरी वाला बाइक दुर्घटना में घायल हो गया। घायल यूपी के मुजफ्फरनगर का 35 वर्षीय नदीम बताया गया।

जो मशरक पूरब टोला गांव में किराए के मकान में रहता है घायल ने बताया कि वह सुबह में कपड़ा बेचने के लिए निकला था कि महाराणा प्रताप चौंक के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं तीसरे मामले में मशरक के हनुमानगंज गांव में मारपीट में सुग्रीम प्रसाद उम्र 33 वर्षीय पिता स्व गणेश प्रसाद घायल हो गए। उन्होंने बताया कि पड़ोस के एक शख्स ने मोटर चोरी का आरोप गया मारपीट कर घायल कर दिया गया। चौथे मामले में मशरक के फरदहिया गांव में आपसी विवाद में मारपीट में घायल फरदहिया गांव में 21 वर्षीय नन्द किशोर यादव को सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया।

 

पांचवें मामले में मशरक के महाराणा प्रताप चौंक के पास कुरियर डिलेवरी करने वाले बाइक सवार ने तेज रफ्तार में वृद्ध महिला को टक्कर मार दी जिसमें गंभीर रूप से घायल वृद्ध महिला को सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। घायल की पहचान मशरक तख्त टोला गांव निवासी ढोढा साह की 70 वर्षीय पत्नी शांति देवी के रूप में हुई। घटना के बारे में बताया गया कि वृद्ध महिला जलावन के लिए लकड़ी खरीदने जा रही थी कि बाइक सवार ने टक्कर मार दी। घायल महिला को टोटो चालक कवलपुरा गांव निवासी रविरंजन कुमार और बंगरा उप मुखिया शिव कुमार यादव ने इलाज में मददगार साबित हुएं।

यह भी पढ़े

पूनम राय ने ज्ञापन देकर प्रधानमंत्री  अरना कोठी में बन रहे प्राणघातक कचरा प्लांट को बंद करा केन्द्रीय विश्वविद्यालय खुलवाने की  किया मांग

रघुनाथपुर के हरपुर गांव में मनाया गया संत रविदास की 648वीं जयंती

एके-47 व 28 कारतूस के साथ पकड़ा गया मुन्ना मिश्रा दोषी करार, सजा आज

मिठाई के डिब्बों में भरी थी शराब, दुकानदार करता था होम डिलीवरी

महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में बड़ी कार्रवाई, 54 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई

Leave a Reply

error: Content is protected !!