आग लगने से आधा दर्जन कच्चा घर जलकर राख, हजारों की सपंति का हुआ नुकसान
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के भेल्डी थाना क्षेत्र के मदारपुर पंचायत के गोसी छपरा गांव.तथा कोरिया पंचायत के कोरिया पुरवारी टोला में आग लगने से आधा दर्जन कच्चा मकान जल गए प्राप्त जानकारी के गोसी छपरा गांव में इतनी भयानक आग लगी आग के चपेट में एक झोपड़ी तथा बेरी जलकर नष्ट हुआ जिसमें गेहूं तथा फुसा भरे हुए थे जिसमें हजार रुपए की गेहूं फुसा जल गए जिसमें तारकेश्वर तिवारी तथा राहुल तिवारी के मणेशियों का चारा जल गए।
वहीं दूसरी घटना अनुसार आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पा रहा है आग लगने से सुंदर भगत विजय भगत दुर्गेश भगत कन्हैया भगत दरिद्र भगत किरण देवी अकलू भगत बिरजू भगत के सभी सामान जल गए जिसमें 30हजार नगद रुपए गहना चौकी बिछावन तथा खाने-पीने की सामग्री पंखा मोबाइल गेहूं चावल जल गए.
आग लगने की सूचना पूर्व मुखिया रामनाथ भगत ने फायर ब्रिगेड को दी मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंचकर आग पर काबू पाए घने आबादी होने के कारण आग पर काबू पाना बड़ी मुश्किल था लेकिन दो-दो फायर विकेट की गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाए वही अग्निपथ ऑन का रो रो का बुरा हाल है वहीं किरण देवी तथा विजय भगत ने बताया कि अब हम लोग के रहने के लिए कोई भी आधार नहीं है तभी स्थाई मुखिया ने हर संभव मदद का भरोसा दिए वहीं कांग्रेस नेता हरेश कुमार राय अग्नि प्रीत को सरकारी मुआवजा देने की मांग की है.
यह भी पढ़े
पानापुर की खबरें : शादी के महज बारह दिन बाद दुल्हन फरार
शिक्षक के घर से नगदी समेत लाखों के जेवर हुई चोरी
अंतराष्ट्रीय मानस प्रचारक स्वामी गणेश दत्त शुक्ल के श्राद्धकर्म का हुआ आयोजन
अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा महासचिव राजेश सिंगला ने पृथ्वीराज जिंदल का किया स्वागत।
विदेश में जाकर भी अपने संस्कारों को नहीं भूले सुनील राय