आधे दर्जन ऋणि पुलिस के गिरफ्त में जबकि दो भागने में सफल
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
पानापुर(सारण)भूमि विकास बैंक से ऋण लेकर जमा नही करनेवाले बकायादारों के खिलाफ शुक्रवार को बैंक अधिकारियों ने स्थानीय थाने की पुलिस की मदद से धरपकड़ अभियान चलाया।इस दौरान करीब आधे दर्जन ऋणी पुलिस की पकड़ में आ गए जबकि दो ऋणी भागने में सफल रहे।बताया जा रहा है कि भूमि विकास बैंक से करीब पंद्रह साल पूर्व प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ो लोगों द्वरा पंपसेट आदि खरीदने के नाम पर ऋण लिया था।इनमे से कुछ लोगों द्वारा ऋण चुकता कर दिया गया है लेकिन अभी भी दर्जनो लोगों द्वारा ऋण जमा नही किया गया है जिनके खिलाफ बैंक द्वारा नीलामवाद दायर किया गया था।शुक्रवार को क्षेत्रीय प्रबंधक सह नीलामवाद पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह पानापुर पहुँचे एवं स्थानीय थाने की पुलिस की मदद से धर पकड़ अभियान चलाया।इस दौरान लगुनी,बगडीहा,बेतौरा एवं पकड़ी नरोत्तम गांव में छापेमारी कर पकड़ में आए ऋणियों से ऋण की वसूली की।क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि शेष ऋणियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
सारण भाजपा जिलाध्यक्ष ने कोविड-19 को देखते हुए दिशानिर्देश जारी किया
इंटक प्रदेश सचिव ने स्वास्थ्य मंत्री, जिलाधिकारी व सिविल सर्जन से एंबुलेंस की किया मांग
कोरोना की वैक्सीन से नहीं टूटेगा रोजा- काजी ए शहर
भाड़े पर लेकर गये युवकों ने चालक को उतार दिनदहाड़े बोलेरो को लूटा