सारण में अवैध बालू परिवहन की पुष्टि होने पर थानाध्यक्ष समेत आधा दर्जन अधिकारी निलंबित
डोरीगंज थाना के सभी पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के डोरीगंज थानान्तर्गत अवैध बालू लदे वाहनों से वसूली कर परिचालन किए जाने के संबंध में प्राप्त सूचना की जॉच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-01 से कराई गयी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-01 द्वारा अपने प्रतिवेदन में लगाये गए आरोपों की पुष्टि पाते हुए पासिंग गिरोह के साथ मिलकर डोरीगंज थाना के पदाधिकारी/कर्मी द्वारा अवैध बालू लदे वाहनों से वसूली करवाने एवं कई वाहनों को पकड़कर वसूली उपरांत छोड़ देने का जिक्र अपने प्रतिवेदन में करते हुए दोषी पदाधिकारियों के संबंध में अंकित किया गया है।
उक्त जॉच प्रतिवेदन के आलोक में पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा 1. पु०अ०नि० राहुल रंजन, थानाध्यक्ष, डोरीगंज थाना सहित 2. पु०अ०नि० तेजनारायण सिंह 3. पु०अ०नि० अजेस कुमार सिंह 4. पु०अ०नि० श्रृजन मिश्रा 5. पु०अ०नि० दिनदयाल राय 6. स०अ०नि प्रभंजन कुमार 7. चौकीदार सुमन मांझी सभी थाना डोरीगंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। साथ ही डोरीगंज थाना के शेष 12 पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस केन्द्र वापस किया गया है एवं उपरोक्त सभी (कुल-18) पुलिस पदाधिकारियों से 07 दिनों के अंदर विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
इसके अलावे डोरीगंज थाना में प्रतिनियुक्त सभी सिपाही एवं अन्य कर्मियों को स्थानांतरित करने की कार्रवाई की जा रही है।
सारण जिला पुलिस के द्वारा जीरो टॉलरेन्स नीति का पालन करते हुए अवैध कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।
BDO का कटा 4500 रुपये का चालान
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के सहरसा में BDO का कटा 4500 रुपये का चालान, गाड़ी के आगे और पीछे अलग-अलग नंबर प्लेट लगे थे, DTO ने की कार्रवाई, आगे नंबर बिहार का तो पीछे था उत्तर प्रदेश का।
यह भी पढ़े
बिहार की 21 नदियां लाल निशान से ऊपर
अमेठी हत्याकांड पर जीतन राम मांझी का बड़ा बयान,कहा-योगी सरकार जब एक्शन ले तो रोना मत
ऐसे लोगों को पार्टी क्यों गिफ्ट देती है- विधायक संजीव कुमार