Breaking

उखई गांव में जमीनी विवाद में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल

उखई गांव में जमीनी विवाद में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के  सराय ओपी थाना क्षेत्र के ऊखई गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुए मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस संबंध में एक पक्ष से घायल गंगा प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। आवेदन में श्री शाह ने कहा है कि मेरे परिवार के लोग अपनी जमीन में दीवाल के पास खड़े होकर बात कर रहे थे।

इसी दौरान अरविंद कुमार वर्मा,स्वराज कुमार,सविता देवी,पंकज कुमार,मुना कुमार,आलोक कुमार,जमीला खातून,मो दिलशाद पहुंच और हमारे परिवार के साथ गाली गलौज करने के साथ मेरा दीवाल तोड़ने लगे। इसी क्रम में पंकज कुमार मुझे मारने लगा, जब मेरे चाचा वृक्ष शाह बचाने आये तो पंकज ने उनको सर पर दाब से हमला कर काट दिया।

इधर सविता देवी,स्वराज वर्मा सहित सभी लोग मिलकर मेरे परिवार पर ईट पथराव शुरू कर दिया। जिसमे बिरसा शाह,विशेसर शाह,गंगा सागर शाह,अतवारु शाह, अनन्दी देवी,संतोष कुमार, ईश्वर शाह घायल हो गए। पीड़ित परिवार का कहना है कि हमलोगों का जमीन आगे है और पहले से दीवाल भी है। अब विपक्षियों का कहना है कि हमको पिछे से आने के लिए रास्ता चाहिए,जबकि उनका जमीन मेरे जमीन के बाद चौथे जमीन हैं।

उसके पहले 2 या 3 लोग का जमीन है। वह लोग हमलोगों से रास्ता नही मांग रहा है। यह लोग धमकी देकर मारपीट भी कर रहे हैं और जबरन जमीन से रास्ता मांग रहे हैं। उनलोगों का खेत है और हमलोगों का पहले से आगे घर बन गया है। इस मामले में दूसरे पक्ष से भी घायल है, आवेदन मिलने के बाद ही घायलों का पता चल पाएगा।

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें : जमीनी विवाद को लेकर सोमवार को हुई चाकूबाजी में छह व्यक्ति घायल

परिवार नियोजन के अपनाओ उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय” थीम के तहत परिवार नियोजन कार्यक्रम का किया गया आयोजन:

दरभंगा में युवा संवाद ! वेदांत की दृष्टि तो ऐसी थी जिसमें कोई परस्पर भेदभाव था ही नहीं

भगवानपुर हाट की खबरें :  ऑर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत को लेकर विवाद में हुई चाकूबाजी, तीन घायल

पूर्व मंत्री ने किया शिक्षकों और पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क

Leave a Reply

error: Content is protected !!