बांसडीह में दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र के बांसडीह बाजार पर रविवार की देर रात दो पक्षों में मारपीट की घटना हुई। जिसमें दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोग मामूली रूप से घायल हो गए।इस मामले में दोनों तरफ से भेल्दी थाना में आवेदन दिया है। प्रथम पक्ष से मदारपुर पंचायत की मुखिया उषा देवी ने थाना में अपने लेटर पैड पर आवेदन दिया है।
जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पति शैलेंद्र कुमार उर्फ टीपू राय रविवार की रात बांसडीह बाजार के समीप पंचायत भवन से गुजर रहे थे,तभी बांसडीह गांव के ही पांच युवक उन्हें घेर कर लाठी डंडा से हमला कर दिया।जिसमें वह चालक राजा बाबू शर्मा समेत घायल हो गए।
दूसरे पक्ष से बांसडीह निवासी प्रभुनाथ सिंह ने भी थाना में आवेदन दिया है। जिसमें यह बयान दर्ज कराया है कि पूजा समिति के प्रांगण में अचानक मुखिया पति शैलेंद्र राय उर्फ टीपू राय अपने अन्य समर्थकों के साथ लाठी डंडा व धारदार हथियार लेकर अचानक धावा बोल दिए।जिसमें उनके पुत्र रामअनुज कुमार सिंह के साथ अन्य युवक भी चोटिल हो गए।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि सोमवार की सुबह मुखिया पुत्र राहुल कुमार राय द्वारा शालू कुमार को फोन कर उसके फ्लावर मिल में आग लगाने व जान से मारने का धमकी दिया है। पुलिस दोनों आवेदन को प्राप्त कर मामले की जांच में जुट गई है। अभी इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : बोलेरो की टक्कर से वृद्ध महिला की मौत
लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट पर सलमान खान क्यों है?
शरद पूर्णिमा क्यों मनाई जाती है ?
क्या ताइवान पर चीन कब्जा करने की तैयारी में है?
शरद पूर्णिमा क्यों मनाई जाती है ?
क्या ताइवान पर चीन कब्जा करने की तैयारी में है?
वक्फ बिल पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक का सांसदों ने किया बहिष्कार