भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट में आधा दर्जन लोग हुए घायल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र से बिशुनपुर लच्छी कैतुका गांव में आपसी भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो में हुई जबरदस्त मारपीट,जिससे दोनों तरफ से आधा दर्जन लोग घायल हो गए,बहन के पास आए मेहमानी करने एक सीआरपीएफ के जवान को लोग नही बख्सा।उन्हें भी मारपीट कर लोग बुरी तरह घायल कर दिया है।
घटना मंगलवार की है।घायलों का उपच्चार स्थानीय समुदाययिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।घायलों में एक पक्ष से लच्छी कैतुका गांव के महेंद्र सिंह,नया गांव थाना क्षेत्र के मदहली चौक के सीआरपीएफ के जवान धनन्जय सिंह,दूसरा पंकज कुमार सिंह शामिल है,जबकि दूसरे पक्ष से चन्देश्वर सिंह,शैलेन्द्र सिंह,निधु देवी,बबली देवी शामिल है।
घायल जवान की दैनीय स्थिति को देख पटना डॉ पटना रेफर कर दिया।एक पक्ष से महेंद्र सिंह ने थाना में लिखित शिकायत किया है।इनका आरोप है कि मकान बना रहे थे।घर पर कुछ मेहमान आए हुए थे,इसी दौरान लाठी डांटा धारदार हथियार से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया,मकान का कार्य भी रोक दी गई।
सीआरपीरफ के जवान धनंजय सिंह ने कहा कि मैं अपनी बहन के पास छुट्टी में मिलने आया था,चन्देश्वर सिंह के परिजनों ने धार दार हथिया से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया,जबकि कोई बिवाद ही नही था।दूसरे पक्ष लोगो ने भी गम्भीर आरोप लगाते हुए मारपीट कर घायल करने की बात कही।
यह भी पढ़े
iQOO Neo 7 Pro launch confirmed may launch as a new powerful mid range phone – Tech news hindi
गौरा बाजार में आर्केष्ट्रा संचालकों के यहां छापेमारी, 25 नर्तकी हिरासत में
मशरक की खबरें : मनरेगा के तहत मेट का 3 दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 2,000 रुपए के नोट को प्रचलन से हटाया,क्यों?
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 2,000 रुपए के नोट को प्रचलन से हटाया,क्यों?