आपसी विवाद को लेकर हुए मारपीट में आधा दर्जन लोग हुए घायल,दो छपरा रेफर
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के खासपट्टी गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच लाठी डांटा धारदार हथियार से जमकर हुई मारपीट।जिसमे आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल है।घायलों का उपच्चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करायी गई।
घायलों में बिमल महतो,रंजीत कुमार सुखनंदन महतो भारती कुमारी,पुष्पा कुमारी,माना देवी बताई जाती है।बिमल महतो व रणजीत कुमार को डॉ ने प्राथमिक उपच्चार कर बेहतर उपच्चार के लिए छपरा रेफर कर दिया।घटना के सम्बंध में एक पक्ष का कहना है कि लकड़ी फार रहे थे।
इसी दौरान आये और लकड़ी हटाने को बोला,इसी बात पर दोनों तरफ से तू तू मैं मैं होते हुए मारपीट होने लगा,लाठी डांटा तेज धारदार हथियार से एक दूसरे पर हमला करने लगे।जिससे दोनों तरफ से आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए।घटना को सुन अमनौर पुलीस मैके पर पहुँच मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े
अगलगी में लाखों के सामान जलकर राख
प्रेस क्लब अध्यक्ष ने एसडीएम को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित
दो हजार के नोट पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार
Amarnath yatra 2023:अमरनाथ गुफा के दर्शन का महत्व
अग्निशमन पदाधिकारी की संदिग्ध अवस्था में मौत, बंद कमरे में मिला शव