बेउर से आधा दर्जन कैदियों को भेजा गया भागलपुर
प्रशासनिक दृष्टिकोण के मद्देनजर बेउर जेल प्रशासन ने उठाई कदम
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के राजधानी पटना के सबसे अति संवेदनशील जेलों में शुमार आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल के आधा दर्जन विचाराधीन बंदियों को मंगलवार को भागलपुर जेल स्थानांतरित कर दिया गया। जेल प्रशासन ने इसे प्रशासनिक दृष्टिकोण को लेकर उठाए गए कदम का मामला बता रही है। बताते चलें कि बेऊर जेल में इन दिनों कुख्यात अपराधी, माओवादी, आतंकवादी सहित कई विचाराधीन बंदी और सजायाफ्ता बंदी बंद है।
आए दिन जेल के अंदर इन लोगों के बीच टकराव की स्थिति बनी रहती है। कई बार जेल के अंदर छोटी बड़ी बातों को लेकर विवाद होता रहा है। इसे लेकर जेल प्रशासन भी समय-समय पर इन पर लगाम लगाने के लिए कठोर कदम उठाती रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को बेउर जेल प्रशासन ने आधा दर्जन विचाराधीन बंदियों को भागलपुर जेल स्थानांतरित कर दिया है।
स्थानांतरित किए गए बंदियों में प्रकाश कुमार, मानिक उर्फ बबुआ उर्फ आदित्य माणिक सिंह, राणा रणविजय सिंह उर्फ बबलू, मुन्ना सिंह, छोटू उर्फ प्रिंस एवं लोरिक सिंह शामिल है। इस बात को लेकर बेउर जेल के सुपरिटेंडेंट जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को 6 विचाराधीन बंदियों को भागलपुर जेल स्थानांतरित किया गया है। उन्होंने इसका कारण प्रशासनिक दृष्टिकोण बताया है।
यह भी पढ़े
दरोगा के बेटे की गला रेतकर हत्या, दोनों हाथ भी काट ले गए हत्यारे
पुणे की पुलिस ने ‘दयावान चोर’ उजाले को गिरफ्तार किया तो फिर सुर्खियों में आया जोगिया गांव
विद्यालय के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने बिखेरे अपनी प्रतिभा का जलवा
सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका की विदाई पर हुआ सम्मान समारोह का आयोजन
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बच्चों ने दिखाई विज्ञान प्रदर्शनी मे अपनी प्रतिभा
एनआईसी केरल के लिए कुलपति ने झंडी दिखाकर टीम को किया रवाना