देश की आधी आबादी शुगर रोग से है ग्रसित -शकीलुर रहमान
श्रीनारद मीडिया‚ सुबाष कुमार शर्मा‚ सीवान (बिहार)
समाजसेवी के साथ स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पद पर पदस्थापित शकीलुर रहमान जो हमेशा अपने स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से समाज को बीमारी से बचाने की कोशिश में लगे रहते हैं। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर उन्होंने समाज को संदेश देते हुए कहा कि मधुमेह रोग जिसे आमतौर पर चीनी की बीमारी भी कही जाती है यह बीमारी अपने देश की आधी आबादी को अपने कब्जे में कर चुकी है। श्री रहमान ने कहा कि यह बीमारी आमतौर पर अधिक उम्र के मरीजों में देखने को मिलती थी, परंतु आज के समय में हर उम्र के लोग इस रोग से पीड़ित होते हुए दिख रहे हैं यही कारण है कि देश का कोई ऐसा घर नहीं है जिसमें संभवत मधुमेह रोगी ना मिले।
श्री रहमान ने बताया कि अगर कहा जाए तो मधुमेह रोग कोई रोग ना होकर जीवन शैली की अनियमितता का संकेत है। जो यह बता देता है की आप अपने जीवन के प्रति सचेत नहीं है। और इसका सबसे बड़ा कारण है आजकल के युवा वर्ग का दैनिक दिनचर्या अनियमित होना। जिसकी वजह से यह रोग अपना पाव फैलाते जा रही है।
श्री रहमान ने बताया कि यह रोग अपने देश में 19 से 40 साल के उम्र के लोगों में अधिक देखने को मिल रही है। जिसका दूसरा कारण सही भोजन का ना उपयोग करना भी है। आज के समय में बच्चे और युवा बाहरी खाने को ज्यादा पसंद करने लगे हैं और उनके सुबह से शाम तक का दैनिक दिनचर्या बिल्कुल ही गलत हो गया है जिस कारण से यह रोग कम उम्र के वर्गों को भी ग्रसित कर रही है।
श्री रहमान ने बताया कि अपने देश में प्रतिवर्ष 1.5 मिलियन लोग इस रोग की वजह से मृत हो जाते हैं और लगभग 10 मिलियन मरीज प्रतिवर्ष अपने देश में इस रोग से ग्रसित मिलते हैं।
श्री रहमान ने लोगों को इससे बचने के लिए सलाह दिया कि वह प्रतिदिन नियमित रूप से टहले, भोजन में शक्कर की मात्रा कम ले, अधिक से अधिक फलों का सेवन करें, और अधिक से अधिक पानी का सेवन करें। जिससे इस रोग से बचा जा सकता है या अगर कोई इस रोग से ग्रसित हो गया है तो उसे दूर किया जा सकता है।
यह भी पढ़े
बीड़ीओ ने पौधा लगाकर शांतिपूर्ण मतदान करवाने का लिया संकल्प
युवाओ ने उधोग मंत्री शहनवाज हुसैन का किया स्वागत
बड़हरिया प्रखंड में किस पंचायत से बीडीसी पद पर कौन जीता, किसको कितना मिला मत, पढ़े खबर
Raghunathpur:राजपुर में दरवाजे से बाइक हुई चोरी,थाने में शिकायत