Breaking

दुनिया की आधी आबादी को नसीब नहीं सुरक्षित शौचालय,क्यों?

दुनिया की आधी आबादी को नसीब नहीं सुरक्षित शौचालय,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

दुनिया की करीब आधी आबादी यानी 3.6 अरब लोगों के पास अब भी शौचालय उपलब्ध नहीं है या वे असुरक्षित तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह असुविधा तो है ही, साथ-साथ खतरनाक भी है। असुरक्षित शौच का अर्थ है-जल व मिट्टी के साथ अनाज का भी दूषित होना। हालिया अनुमान के मुताबिक डायरिया और गंदगी से पैदा होने वाली ऐसी ही बीमारियों की वजह से हर साल पांच वर्ष से कम उम्र के करीब पांच लाख बच्चों की असमय मौत हो जाती है।

बिल गेट्स ने लिखी पोस्‍ट

बिल व मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने वर्ष 2011 में इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए शौचालय की चुनौतियों को दूर करने के लिए अभियान की शुरुआत की थी। बिल गेट्स गत दिनों एक ब्लाग पोस्ट में लिखते हैं कि सीवर के जरिये शौच शोधन की पद्धति पुरानी और कारगर है, लेकिन खर्चीली भी। इसलिए, दस साल पहले इस दिशा में नवोन्मेष बढ़ाने का प्रयास किया गया था। विज्ञानियों और अभियंताओं ने वैश्विक तौर पर शौचालय के डिजाइन के संबंध में सैकड़ों सुझाव दिए।

जार्जिया इंस्टीट्यूट के विज्ञानी शैनोन यी डेवलप कर रहे नया मॉडल

किसी ने बहुत कम पानी के इस्तेमाल वाले शौचालय का माडल पेश किया तो किसी ने शौच से उर्वरक और बिजली निर्माण का। शौच शोधन से पेयजल की व्यवस्था का भी विकल्प सुझाया गया। बिल गेट्स लिखते हैं कि अभियान के दूसरे चरण में जार्जिया इंस्टीट्यूट के विज्ञानी शैनोन यी के नेतृत्व में ऐसे शौचालय का विकास हो रहा है, जिसमें अपशिष्ट का तत्काल शोधन (ट्रीटमेंट) करके दोबारा प्रयोग में आने लायक पानी और ठोस उर्वरक बनाया जा सकता है। इसमें जगह और ऊर्जा की भी जरूरत कम होती है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!