इजरायल पर हमास ने एक वर्ष पूर्व आज ही के दिन आक्रमण किया था,कैसे?

इजरायल पर हमास ने एक वर्ष पूर्व आज ही के दिन आक्रमण किया था,कैसे?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

इजरायल हमास युद्ध को एक साल पूरा हो गया है। हमास की कमर तोड़ने के बाद अब इजरायल लेबनान में आतंकी समूह हिजबुल्लाह को निशाना बना रहा है। इस बीच हिजबुल्लाह ने ही आज इजरायल पर धावा बोल दिया।

आतंकी समूह ने कई रॉकेटों से इजराइल के तीसरे सबसे बड़े शहर हाइफा पर हमला किया। मध्य पूर्व में अब युद्ध छिड़ने की आहट ने सबकी चिंता बढ़ा दी है।

इजरायल की सेना को रोकने के लिए किया हमला

हिजबुल्लाह ने कहा कि ये हमला इसलिए किया गया क्योंकि इजरायली सेना दक्षिणी लेबनान में जमीनी घुसपैठ का विस्तार करने के लिए तैयार थी। ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने ‘फादी 1’ मिसाइलों से हाइफा में एक सैन्य अड्डे को निशाना बनाया।

इजरायली पुलिस ने पुष्टि की कि रॉकेटों से हाइफा पर हमला किया गया था, जो एक प्रमुख बंदरगाह भी है। हमले में 10 लोग घायल भी हुए हैं। इजरायली सेना के एक बयान में कहा गया है कि लेबनान से हाइफा पर पांच रॉकेट दागे गए और उन पर इंटरसेप्टर दागे गए।

कई इमारतों को पहुंचा नुकसान

पुलिस ने कहा कि कई इमारतों और रिहायशी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है और कुछ लोगों के मामूली रूप से घायल होने की खबरें हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया है। सेना ने कहा कि इजरायल ने सोमवार को सुबह रिशोन लेजियन और पालमाचिम के केंद्रीय क्षेत्रों में सायरन बजने के बाद पूर्व से लॉन्च किए गए दो ड्रोन को भी रोका।

 पिछले साल इसी दिन इजरायल पर हमास ने हवाई हमला करते हुए 1200 लोगों की जान ले ली थी। (Operation Al-Aqsa Flood) ऑपरेशन का नाम देकर हमास ने इजरायल के लोगों पर बर्बरता की सारी हदें पार कर दी थी। हमास ने इजरायली लड़कियों को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। छोटे बच्चों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।

वहीं, हमास का खात्मे का प्रण लेकर इजरायल पिछले एक साल से गाजा में युद्ध लड़ रहा है। गाजा के अलावा इजरायल लेबनान में भी हिजबुल्लाह से लोहा ले रहा है।दूसरी तरफ ईरान, हमास और हिजबुल्लाह के साथ खड़ा है। मिडिल ईस्ट में छिड़े इस महायुद्ध में इजरायल अकेले ही कई सात फ्रंट पर लड़ रहा है। इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हमास और उसके समर्थन में खड़े होने वाले हर संगठन को ‘खत्म’ करने की कसम खाई है।

इजरायल दे रहा हमास को करारा जवाब

(Operation Iron Swords) ऑपरेशन के तहत गाजा पट्टी में पिछले एक साल में इजरायल ने 40,000 से अधिक लक्ष्यों पर बमबारी की है। इतना ही नहीं इजरायली सेना ने 4,700 सुरंग और 1,000 रॉकेट लॉन्चर साइटों को तबाह कर दिया। इजरायल की सेना ने कहा कि 7 अक्टूबर  2023 को 726 इजराइली सैनिक मारे गए थे।

वहीं, 27 अक्टूबर को 346 सैनिक मारे गए थे। वहीं, अब तक युद्ध की वजह से 4,576 सैनिक घायल हुए हैं।  गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा पर इजरायल के बाद के सैन्य हमले में लगभग 42,000 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।

युद्ध की शुरुआत के बाद से गाजा की ओर से इजरायल पर 13,200 रॉकेट दागे। वहीं, लेबनान की ओर से 12,400, सीरिया की ओर से 60, यमन की ओर से 180 और ईरान की ओर से 400 मिसाइलें दागे गए।

हिजबुल्लाह और ईरान से भी मुकाबला कर रहा इजरायल

इजरायल ने हमास के टॉप कमांडर इस्माइल हानिया और मोहम्मद डेफ को मौत की नींद सुला दिया है। हमास और इजरायल के बीच कई बार संघर्षविराम लग चुका है, लेकिन इजरायल युद्ध रोकने के मूड में बिल्कुल नहीं है। वहीं, हमास के बाद मौजूदा समय में इजरायल ने लेबनान की ओर हिजबुल्लाह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

ईरान से भी लड़ रहा इजरायल

कुछ दिनों पहले इजरायली हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया था। उसकी मौत पर ईरान आग बबूला हो उठा।  ईरान ने इजरायल पर एक साथ 181 बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। मगर ईरान का यह हमला विफल हो गया। हमले में  राजधानी तेल अवीव में सिर्फ दो लोग घायल हुए हैं। आशंका है कि इजरायल हमास के बीच छिड़ी ये जंग धीरे-धीरे ईरान भी पहुंच सकती है।

छोटे आतंकी संगठनों का भी इजरायल कर रहा खात्मा

ईरान के सहयोगी हूती ने भी इजरायल के खिलाफ जंग छेड़ रखी है। हूती ने लाल सागर में पश्चिमी देशों से आने वाले कई जहाजों को निशाना बनाया। हूती आतंकी लगातार इजरायल पर मिसाइल हमले कर रहे हैं। इजरायल भी इन हमलों का करारा जवाब दे रहा है।

इसके अलावा इराक और सीरिया में भी हमास के समर्थन करने वाले मिलिशियाई समूह मौजूद हैं। ये समूह ड्रोन और मिसाइलों के जरिए इजरायल के खिलाफ हमले को अंजाम दे रहे हैं। वहीं,  यहूदिया और सामरिया में भी आतंकी संगठनों को इजरायल कड़ा जवाब दे रहा है।

  • एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि देश ईरान के मिसाइल हमले को लेकर भी अलर्ट पर है और जवाबी कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।
  • यह अलर्ट तब आया जब इजरायल लेबनान के हिजबुल्लाह आतंकी संगठन के साथ युद्ध में उलझा हुआ है, जिसके बारे में सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हर्जी हलेवी ने कहा कि उसे बिना किसी राहत के मारा जाएगा।
  • जंग पर क्या बोले नेतन्याहू?

    नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल का कर्तव्य और अधिकार है कि वह खुद की रक्षा करे और हमास के हमलों का जवाब दे। हालांकि, उनके आलोचक उन पर गाजा युद्धविराम तक पहुंचने और हमास द्वारा अभी भी बंधक बनाए गए लोगों को मुक्त करने के प्रयासों में बाधा डालने का आरोप लगाते रहे हैं।

  • हजारों लोगों ने युद्ध विराम के लिए निकाला मार्च

    एक ओर इजरायल हमास पर हमला बोल रहा है तो दूसरी तरफ फलस्तीनी क्षेत्र में युद्ध के साल पूरे होने के एक दिन पहले हजारों प्रदर्शनकारियों ने गाजा और लेबनान में युद्ध विराम की मांग करते हुए दुनिया भर के शहरों में मार्च निकाला।

  • फलस्तीनी समर्थक यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका के शहरों में एकत्र हुए लोगों ने कहा कि अब तक लगभग 42000 लोग मारे गए हैं और अगर ऐसे ही युद्ध चलता रहा तो कुछ नहीं बचेगा। इसलिए अब युद्धविराम करना ही होगी।
  • यह भी पढ़े……………
  • इजरायली नागरिक भारत छोड़कर क्यों जा रहे है?
  • मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने भारतीय पर्यटकों से किया निवेदन
  • पूजा पंडालों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य : एसडीएम

Leave a Reply

error: Content is protected !!