छात्रों के विकास में लिखावट एवं महापुरुषों के जीवनी बहुत ही महत्वपूर्ण है : कर्नल उमेश सिंह

छात्रों के विकास में लिखावट एवं महापुरुषों के जीवनी बहुत ही महत्वपूर्ण है : कर्नल उमेश सिंह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

महात्मा गांधी के जन्मदिन पर रूसी गम्हरिया यूथऑर्गनाइजेशन ने क्यूज अयोजित किया

श्रीनारद मीडिया मनोज तिवारी जलालपुर सारण


सारण जिले के जलालपुर प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय गम्हरिया के प्रांगण में रूसी गम्हरिया यूथ ऑर्गेनाइजेशन के तत्वधान में आयोजित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता का नेतृत्व गम्हरिया यूथ ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने किया । बताते चलें कि यूथ ऑर्गेनाइजेशन गम्हरिया विगत कुछ ही दिनों से अपनी पहचान समाज के बीच रखना प्रारंभ किया है। जिसका विकास दिन दूनी और रात चौगुनी हो रही है।

सूत्रों के मुताबिक रूसी गम्हरिया के अलावा पंचायत एवं अन्य गांव के छात्रों ने इनके द्वारा किए गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे है। वही छात्रों एवं युवाओं का हौसला अफजाई करते हुए रूसी गांव निवासी वह भारतीय सेना के कर्नल उमेश कुमार सिंह ने कहा कि छात्रों को हमेशा सत्य और अहिंसा के मार्ग को अपनाने की जरूरत है। श्री सिंह महात्मा गांधी के जन्म दिवस एवं उनके कृत्य को छात्रों को अपने जीवन में उतारने की सलाह दी।

उन्होंने छात्रों से कहा कि हैंड राइटिंग छात्रों के लिए अनोखा साबित होता है । गांधी जी के हैंड राइटिंग एवं पढ़ाई की बहुत ही गहनता से छात्रों के बीच रखें । कर्नल श्री उमेश सिंह ने छात्रों के जीवन निर्माण में महात्मा गांधी के विचारों को अपनाने की जरूरत है । वही प्रतियोगिता में दर्जनों सफल छात्रों के बीच पारितोषिक वितरण भी किया गया। सफल छात्रों के बीच पारितोषिक पुरस्कार वितरण मध्य विद्यालय रूसी के पूर्व प्रधानाध्यापक गोपाल जी पांडेय ने किया। वही पुरस्कार पाकर छात्र छात्राओं ने गदगद हो गए ।

इस मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक गोपाल जी पांडे, अजय तिवारी , परमात्मा प्रसाद, ,ताराशंकर महतो, मुन्ना सिंह आदि की भूमिका सराहनीय रही। वही प्रश्न पत्र सेटर रूसी निवासी श्री अजय यादव तथा बरेजा निवासी बैंककर्मी श्री शैलेन्द्र पांडे की भूमिका भी सराहनीय रही।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!