दे दो फांसी, या, भेज दो जेल
झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं।
लोगों को बचाऊंगा।
बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा!-पप्पू यादव
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के पूर्व सांसद और जाप प्रमुख पप्पू यादव को मंगलवार सुबह पटना में मंदिरी स्थित उनके आवास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पप्पू यादव सुबह के समय पीएमसीएच के कोविड वार्ड में गए थे।
पप्पू यादव की गिरफ्तारी की खबर सुनकर उनके आवास पर समर्थकों की भीड़ जमा होने लगी। बीते सोमवार को भी पप्पू यादव पीएमसीएच गए थे। पुलिस के मुताबिक उन पर बगैर अनुमति के घूमने, सरकारी कार्य में बाधा डालने और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है।
पप्पू यादव के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर इस संबंध में जानकारी दी गई है। ट्वीट में लिखा गया है कि मुझे गिरफ्तार कर पटना के गांधी मैदान थाने लाया गया है। एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है कि कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं। PM साहब, CM साहब, दे दो फांसी, या भेज दो जेल, झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं। लोगों को बचाऊंगा। बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा!
एंबुलेंस मामले में पप्पू यादव पर अमनौर में एफआईआर
सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी के संसदीय मद से खरीदे गई एंबुलेंस को छिपा कर रखने के मामले में मचे बवाल के बाद अमनौर थाने में पप्पू यादव व उनके गार्ड पर एफआईआर की गयी है। सारण प्रशासन ने उनके खिलाफ मारपीट करने और लॉकडाडन का उल्लंघन करने के मामले में दो एफआईआर दर्ज की है। अमनौर के जयप्रभा सामुदायिक केन्द्र के केयर टेकर और गार्ड ने पप्पू यादव और उनके अंगरक्षक पर मारपीट कर कंधे पर लाठी से वार करने, तोड़फोड़ और हंगामा करने का आरोप लगाया है।
रूडी के सांसद कोटे से खरीदे गए एंबुलेंस पर विवाद
पप्पू यादव ने सारण पहुंच कर अमनौर के जयप्रभा सामुदायिक केंद्र पर 30 से अधिक एंबुलेंस रखने का मामला उठाया था। इसके बाद इस मामले में तूल पकड़ लिया। ये एंबुलेंस राजीव प्रताप रूडी के सांसद मद से खरीदी गई थी। श्री ने बयान जारी कर कहा है कि अनधिकृत रूप से पप्पू यादव ने काफिले के साथ सामुदायिक केंद्र परिसर में प्रवेश किया। चौकीदार और अन्य कर्मियों से भी भिड़ गये। कोविड के कारण चालकों की कमी से पंचायतों द्वारा एंबुलेंस लौटाए जाने के बाद उसे रखा गया था जिसकी तस्वीरें खिंचवाने के लिए उन्होंने उसे तहस-नहस किया।
कोरोना संक्रमण के बिगड़े हालात के बीच पटना पुलिस ने जाप नेता व पूर्व सांसद पप्पू यादव को हिरासत में ले लिया है. जानकारी के मुताबिक पप्पू यादव को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करना जाप नेता को महंगा पड़ा है. मंगलवार सुबह पटना पुलिस पप्पू यादव के पास पहुंची और उन्हें हाउस अरेस्ट किया. थोड़ी देर बाद पूर्व सांसद को बुद्धा कॉलोनी थाना लेकर आया गया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पप्पू यादव को लेकर पुलिस बुद्धा कॉलोनी थाना लेकर आई. इसके बाद पप्पू यादव ने ट्वीट कर अपनी गिरफ्तारी की जानकारी दी. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, टाउन डीएसपी ने कहा कि पप्पू यादव को लॉकडाउन के उल्लंघन के जुर्म में हिरासत में लिया गया है. टाउन डीएसपी सुरेश प्रसाद ने कहा कि पप्पू यादव बिना परमिट लिए गाड़ी से घूम रहे थे. जिसके कारण उन्हें हिरासत में लिया गया है.
पप्पू यादव ने इस मामले को लेकर ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा कि मुझे गिरफ्तार कर गांधी मैदान थाना लाया गया है. पटना पुलिस मंगलवार सुबह जब पप्पू यादव को गिरफ्तार करने पहुंची तो हड़कंप मच गया. उनके समर्थक भी उस समय वहां मौजूद रहे और गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई.
मीडिया ने मौके पर पप्पू यादव से सवाल किया और पूछा कि पुलिस ने कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया है तो उन्होंने कहा कि ये सवाल पुलिस से होना चाहिए कि मैने किस कानून का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा कि मुझे बेटा होने और सेवा करने की सजा दी जा रही है.
ये भी पढ़े…
- सआदत हसन मंटो ऐसे साहित्यकार रहे जो अपने समय से आगे की रचनाएँ लिख डाले.
- 11 मई 1998 को पोखरण में तीन बमों के सफल परीक्षण के साथ भारत न्यूक्लियर स्टेट बन गया.
- अकेला पाकर साले की पत्नी से कर बैठा दुष्कर्म,ससुराल आए शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- आज ही के दिन हुआ था पोकरण में परमाणु परीक्षण.
- क्या कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से मिलेगी राहत?
- क्या एक और घातक लहर के लिए तैयार रहना होगा?
- कोरोना से जंग हार गये जीरादेई के पूर्व विधायक राघव प्रसाद सिंह