बिहार के भागलपुर में खेल-खेल में झूला झूल रही बच्ची के गर्दन में फंसा फंदा, मौत.
बेगूसराय में यूको बैंक शाखा से अपराधियों ने 6 लाख रुपये लूटे.
सहरसा में अपराधियों ने स्टाफ को गोली मारकर 7 लाख रुपये लूटे.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के भागलपुर में दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल घर में बने कपड़े का झूला झूल रही 8 साल की मासूम के गले में कपड़े का फंदा लग गया और हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर में हुआ। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर में मूल रूप से बड़हिया खुटहा के रहने वाले रिक्शा चालक मुन्ना की आठ साल की मासूम बच्ची साक्षी घर के पास कपड़े का झूला बनाकर झूल रही थी। इसी दौरान खेल-खेल में उसने अपनी गर्दन में कपड़े के झूले को लपेट ली। इसी बीच कपड़े के झूले का फंदा बच्ची के गले में कसता चलाया और उसकी स्थिति गंभीर होती चली गई। संयोगवश परिवार के सदस्य की नजर बच्ची पर पड़ी और आनन फानन में उसे लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। इस बीच बच्ची की मौत हो गई। बच्ची के पिता ने हादसा मानते हुए पुलिस कंप्लेन न करते हुए बच्ची का पोस्टमॉर्टम कराने से मना कर दिया। और बच्ची के शव को अपने साथ ले गए।
बिहार में पुलिस और प्रशासन से बेखौफ बदमाश अब दिनदहाड़े घटना को अंजाम देने लगे हैं। ताजा मामला बेगूसराय जिले का है जहां हथियारबंद अपराधियो ने दिनदहाड़े बैंक को लूट लिया। दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।
चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के आकोपुर के यूको बैंक में मंगलवार को दिनदहाड़े नकाबपोश अपराधियों ने लाखों रुपये के लूटकांड को अंजाम दिया है। इससे बैंकर्स और गांव में लोगों में सनसनी फैल गई है। बताया गया है कि दिन के 12 बज रहे थे। अचानक बाइक पर सवार होकर हथियारों से लैस छह नकाबपोश अपराधी आ धमके। इसके बाद तीन बदमाश अंदर घुसे। बताया गया है कि तीन अपराधी बैंक के मुख्य द्वार पर बैठकर सभी ग्राहकों को अंदर प्रवेश करने से रोक रहे थे। घटना की सूचना पर यूको बैंक के जोनल ऑफिस से अधिकारियों की टीम पहुंची और छानबीन में जुट गई।
बैंक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साढ़े छह लाख रुपये दो बोरी में भरकर अपराधी ले भागे। डिप्टी जनरल मैनेजर रमेश दुबे ने बताया कि कैश का मिलान किया जा रहा है। अभी तक छह लाख रुपये का पता चला है। बैंक में रखे हुए कैश की लूट हुई है। इस दौरान कैशियर निशांत कुमार के सिर पर अपराधियों ने पिस्तौल से प्रहार कर दिया। इससे वो जख्मी हो गए। जख्मी की इलाज कराने के लिए उन्हें बेगूसराय भेज दिया गया। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे मंझौल एसडीपीओ पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इतिहास में पहली बार इस बैंक में लूट की ये घटना घटी है।
दो किलो सोना समेत एक करोड़ से अधिक के जेवरात लूट
इससे पहले अगस्त 2020 में जिले के तेघड़ा बाजार के प्रतिष्ठित दिवंगत तेज नारायण लाल की ज्वेलरी दुकान राजलक्ष्मी ज्वेलर्स में लगभग छह नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े करीब दो किलो सोना समेत एक करोड़ से अधिक के जेवरात लूट लिये थे। घटना के दिन दोपहर लगभग ढ़ाई बजे दिन में दो बाइक से छह बदमाश आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने के साथ दुकान के अंदर घुसकर लूटपाट करने लगे। लूट में शामिल सभी बदमाश मुंह को गमछा से लपेटे हुए थे और हेलमेट पहने हुए थे। हालांकि पुलिस ने तीन दिन के भीतर लूटकांड में शामिल बदमाशों को लूटे गए स्वर्ण आभूषण के साथ गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन कर दिया था। इनलोगों के पास से तीन किलो 489 ग्राम सोना, एक किलो 150 ग्राम चांदी, एक पिस्टल, पांच देसी कट्टा, 15 गोली, 11 मोबाइल, एक बोलेरो गाड़ी, एक बाइक बरामद किया गया।
बिहार में अपराधियों के सिर से पुलिस और प्रशासन का डर समाप्त हो गया है। यही वजह है वे अब दिनदहाड़े घटना को अंजाम देने लगे हैं। ताजा मामला सहरसा का है। जहां हथियारबंद बाइक सवार अपराधियो ने दिनदहाड़े मोबाइल दुकानदार के स्टाफ को गोली मारकर सात लाख रुपये लूट लिए हैं। घटना शहर के व्यस्तम मीरा टॉकिज रोड पर घटी है। गोली लगने से घायल स्टाफ को लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है।
बेगूसराय में यूको बैंक की शाखा में डकैती
बता दें कि मंगलवार की दोपहर ही बेगूसराय जिले में भी अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है। हथियारबंद लुटेरों ने चेरिया बरियारपुर के आकोपुर यूको बैंक शाखा में लूटपाट की। अपराधी दो बोरे में कैश लूटकर फरार हो गए। चर्चा के अनुसार ये रकम लगभग छह लाख रुपये है। बैंक अधिकारी फिलहाल कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। कितनी लूट हुई है ये जांच के बाद ही पता चलेगा। लूट की सूचना के बाद मौके पर पुलिस छानबीन में जुट गई है।