दरौली के कृष्णपाली में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
श्रीनारद मीडिया दरौली अमित कुमार
सीवान जिले के दरौली प्रखंड के कृष्णपाली गांव में कृष्णकपिराज हनुमान मंदिर पर 23 अक्टूबर नरक चतुर्दशी के दिन हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। आचार्य रामजी पांडे द्वारा हनुमानजी के श्रृंगार और पूजा-अर्चना के साथ 51 बार ग्रामीणों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
कृष्णपाली गाँव के ग्रामवासियों ने शाम 6:00 बजे से हनुमान मंदिर व परिसर को आस्था-पूजा- आराधना का केंद्र बनाकर भक्ति के साथ हजारों मिट्टी के दीए में घी व सरसों तेल, रुई की बाती डाल दीए जला जगमग किया। हनुमानजी की भव्य आरती के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ और बजरंगबली के जयकारा से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया।
हनुमान जयंती का वार्षिकोत्सव भक्ति पूर्वक वातावरण में संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामवासी काफी उत्साहित दिखे। कार्यक्रम में बजरंग दल के सदस्य व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता भी इस अविस्मरणीय पल के सहभागी बनें।
इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि सोनू सिंह, रामप्रीत बारी, बलिंदर ठाकुर, भुटेली साह,राजू सिंह, श्रीकांत सिंह, मुकुंद मिश्र, अखिलेश सिंह, रितेश सिंह, रूपेश राय आदि सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए।
यह भी पढ़े
दरौली के कृष्णपाली गांव में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी हुए साइबर फ्रॉड के शिकार,कैसे?
पीएम मोदी जवानों के साथ क्यों मनाते हैं दिवाली ?
चक्रवात सितरंग ले रहा विकराल रूप, कहां पहुंचा तूफान, कब और कहां टकराएगा?
आपके बीच आकर मेरी दिवाली की मिठास बढ़ जाती है-पीएम मोदी
शिक्षक से सदन तक सुशोभित करने वाले विद्वान विधान पार्षद शिक्षकों के मसीहा अब नहीं रहे
ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री