दक्षिणमुखी हनुमान मन्दिर में हर्षोल्लास से मनाई गई हनुमान जयंती 

दक्षिणमुखी हनुमान मन्दिर में हर्षोल्लास से मनाई गई हनुमान जयंती

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र  :

ब्रह्म सरोवर स्थित श्री दक्षिणमुखी प्राचीन हनुमान मंदिर सिद्ध पीठ पर श्री हनुमान जी का अवतरण दिवस हर्षोल्लाह से संपन्न विश्व प्रसिद्ध ब्रह्म सरोवर के उत्तरी तट पर स्थित श्री दक्षिण मुखी प्राचीन हनुमान मंदिर पर चैत्र मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि मंगलवार को श्री हनुमान जी का अवतरण दिवस धूमधाम एवं हर्ष उल्लास से मनाया गया। इस पावन दिवस पर प्रात काल पीठाधीश विजय कुमार शर्मा एवं मुख्य पुजारी डॉक्टर हिमांशु शर्मा के सानिध्य में मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण किया गया।

तत्पश्चात श्री हनुमान जी की विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए नया अति सुंदर गणवेश धारण कराकर श्रृंगार किया गया। प्रातः काल 10:00 बजे श्री राम चरित्र मानस के पंचम सोपान श्री सुंदरकांड का संगीत में पाठ विद्वान पंडित एवं ज्योतिष आचार्य प्रेम कुमार शर्मा के सानिध्य में आयोजित किया गया।

जिसमें हजारों भक्तों एवं श्रद्धालुओं के साथ-साथ हरियाणा सरकार के शहरी निकाय राज्य मंत्री श्री सुभाष सुधा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना की तथा नतमस्तक होकर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर मंदिर के संरक्षक पंडित प्रेम कुमार शर्मा ने उन्हें हनुमान जी का चित्र भेंट किया। आरती उपरांत श्री हनुमान जी को भंडारे का भोग लगाया गया तथा इस विशाल भंडारे में सैकड़ो भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण किया।सांयकाल पुनः मंदिर में भजन संध्या के साथ-साथ रात्रि में पुनः विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

उल्लेखनीय है कि आज इस पावन पर्व पर हजारों भक्तों ने अपने-अपने ढंग से श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना की तथा विभिन्न मिष्ठानों एवं फलों के प्रसाद का भोग लगाया गया। रात्रि में श्री हनुमान जी की आरती के उपरांत कार्यक्रम को विराम दिया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रमुख शैलेश वत्स, रोहन शर्मा, सारांश, मन्नत, मानकी शर्मा, दया शर्मा, भारत भूषण, राहुल पांचल, देवी दयाल घराडसी, सुरजीत, भानु, जतिन व अन्य भक्तजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

स्वाट सर्विलांस  टीम  ने  अवधेश हत्याकाण्ड का किया उदभेदन, दो  हत्याभियुक्त गिरफ्तार

नवादा पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार 

पटना में  अपराधियों ने हथियार के बल पर अमेजन कर्मचारी से लूटे 7 लाख रुपए, मचा हड़कंप

जमुई का इनामी अपराधी नीरज दास गिरफ्तार, बिहार के अलावा झारखंड और बंगाल में 16 मामले दर्ज

मशरक की खबरें :  पेड़ काटने के विवाद को लेकर मारपीट में  सात व्‍यक्ति घायल

जस्टिस गंगोपाध्याय ने सीएम ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा

Leave a Reply

error: Content is protected !!