रोहन के जेईई एडवांस परीक्षा में सफल होने पर परिवार में खुशी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के डुमरसन के कर्ण कुदरिया गांव निवासी पिता रंजीत कुमार सोनी माता श्रीमती रोमा देवी का छोटा पुत्र रोहन कुमार सोनी ने जेईई एडवांस परीक्षा में सफल हुआ है। इससे परिवार वालों के साथ साथ क्षेत्र में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। परीक्षा में सफल होने की सूचना जैसे ही परिवार वालों के साथ साथ पंचायत के मुखिया बच्चा लाल साह को मिला, सभी लोगों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई।
पंचायत के मुखिया बच्चा लाल साह ने परीक्षा में सफल विद्यार्थी रोहन कुमार सोनी को मिठाई खिलाते हुए कलम भेट की, मुखिया बच्चा लाल साह ने कहा कि मैं अपने आप को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि हमारे पंचायत का युवा छात्र अपनी मेहनत के बदौलत जेईई एडवांस परीक्षा में सफल हुआ है जिसको इस परीक्षा में 6550 वा रैंक प्राप्त हुआ है ।
यह पंचायत के साथ साथ पूरे प्रखंड क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। यह युवा सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन कर क्षेत्र का नाम रोशन करेगा। इस संबंध में सफल विद्यार्थी रोहन कुमार सोनी ने कहा कि मैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन कर एक नया ऐप बनाना चाहता हूं, जिससे आने वाला समय में लोगों को इस ऐप से सुविधा मिल सके। रोहन के पिता रंजीत कुमार सोनी ने अपने पुत्र के लिए उज्जवल भविष्य की कामना किया है।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : अग्निकांड पीड़ित को मिला 9800 सौ का चेक
पानापुर की खबरें : लगातार तीसरी बार माले के जिला सचिव बने सभापति
पूर्णिया के प्रमंडलीय आयुक्त ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक
पूर्वजो के प्रति श्रद्धा ज्ञापित करने का पर्व है पितृपक्ष
उत्पात मचाये दो बंदरों को वन विभाग के कर्मियों ने पकड़ा