बिजली की करंंट से खुशियां मातम में बदला

 

बिजली की करंंट से खुशियां मातम में बदला

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

माँझी में जिस घर में शहनाई बजी थी उसी घर से आज अर्थी निकली। परिवार में हंसी खुशी का ब्याप्त माहौल अचानक गम में बदल गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। यह  घटना माँझी नगर पंचायत क्षेत्र के दक्षिण टोला गाँव की है।

बताते चले कि रविवार की अहले सुबह पानी गर्म करते समय पानी के बर्तन में उतर गई करंट के चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतिका दक्षिण टोला निवासी प्रकाश दुबे की 30 वर्षीय पत्नी आभा देवी बताई जाती है।

बताया जाता है कि आभा अपने पति प्रकाश दुबे के साथ जयनगर में रहती थी। पिछले दिनों अपने देवर की शादी समारोह में शामिल होने ससुराल आई थी। विगत 23 नवंबर को शादी का रस्म निभाने के बाद 25 नवंबर शनिवार की रात बहु भोज का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

ततपश्चात 26 नवंबर रविवार को परिजनों के साथ सिवान जिले के मेहदार स्थित बाबा महेन्द्रा नाथ मंदिर पूजा करने जाने की तैयारी चल रही थी। इसी बीच महिला नहाने के लिए पानी गर्म करने गई और बिजली के करंट की चपेट में आ गई। बाद में आनन फानन में उसे माँझी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कल जिस घर में शहनाई बजी थी आज उसी घर से अर्थी निकलने पर खुशी का माहौल मातम में बदल गया। मृतिका के पति प्रकाश दुबे सहित परिजनों एवं घर आए सगे संबंधियों का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतिका को एक डेढ़ वर्ष का पुत्र है। मासूम बालक एक टक से सभी का मुंह निहार रहा था। शादी में आए सगे संबंधियों में मायूसी छा गई है तथा गांव में मातमी सन्नाटा पसार गया।

यह भी पढ़े

 74 कारतूस के साथ तस्कर गिरफ्तार:मुंगेर में वाहन जांच के दौरान हुई कार्रवाई 

हाजीपुर में JDU बोर्ड लगी गाड़ी ने सड़क किनारे सात लोगों को रौंदा, 1 की हुई मृत्यु, घटना के बाद बवाल और तोड़फोड़

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!