रानी लक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक श्री संजय पाठक जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

रानी लक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक श्री संजय पाठक जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

आपके ग्रामीण क्षेत्र् की प्रतिभाओं को निखारने के प्रयास की जानकारी थी मुझे। लेकिन इस प्रयास को महसूस किया मैंने सामाजिक संस्था रुट केयर फाउंडेशन के महराजगंज में आयोजित एक सम्मान समारोह में जब आपको सम्मानित किया जाना था। उसके पूर्व पंजवार के कर्मयोगी स्वर्गीय घनश्याम शुक्ला जी, जो उस समय बेहद बीमार थे, मंच पर आए और आपके प्रयासों की सराहना की। फिर अभी कुछ दिन पहले नन्हे कदम संस्था द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में जाने पर आपके प्रयासों को देखा।

वैसे आपके भगीरथ प्रयासों की जानकारी समाचार पत्रों से मिलती रहती है। आपके प्रयास वंदनीय हैं , सराहनीय हैं, प्रशंसनीय हैं। हम बात कर रहे हैं मैरवा के रानी लक्ष्मी बाई स्पोर्ट एकेडमी के संचालक श्री संजय पाठक जी के बारे में। आज आपको जन्मदिन पर कोटि कोटि बधाई भैया।

सीमित साधन, असीमित लक्ष्य

सीमित साधन के बल पर ग्रामीण क्षेत्र् की प्रतिभाओं को निखारकर राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल स्पर्धाओं में पदक दिलाने के काबिल बना देना, यह तो आप जैसा प्रशिक्षक ही कर सकता है। कितनी चुनौतियां, कितनी बांधा आयी लेकिन आप अपने कर्तव्य पथ पर डटे रहे।

निर्मल और सरल व्यवहार

मैडल जीत के आनेवाली प्रतिभाओं के स्वागत के समय दिखने वाला आपका उत्साह भाव विभोर कर जाता है। आपका निर्मल और सरल व्यवहार आपसे मिलने वाले हर व्यक्ति को अपना मुरीद बना लेता है। खेल के मैदान में आप शाश्वत द्रोणाचार्य से दिखते हैं। एक एक बारिकियों को समझाते हैं। पल पल उत्साहवर्धन करते हैं। तो फिर् प्रतिभाएं कमाल क्यों नहीं दिखाएं?

भगीरथ प्रयास

आपके समर्पित प्रयासों से सिवान गौरांवित होता है, बिहार गौरांवित होता है, देश भी गौरांवित होता है। लेेकिन ग्रामीण क्षेत्र् की प्रतिभाएं जब अपना हुनर दिखाती हैं तो मानवता गौरांवित होती है। आपके प्रयास से प्रतिभाओं को हौंसला मिलता है और उनका जूनून कमाल दिखा जाता है।

आज आपके जन्मदिन पर मैं श्री हरि से यहीं प्रार्थना करता हूँ कि ईश्वर आपको अपने असीम ऊर्जा से अभिसिंचित करते रहे ताकि ग्रामीण क्षेत्र् की प्रतिभाएं अपना कमाल दिखाती रहे।

एक बार फिर आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ भैया!

सादर,
गणेश दत्त पाठक,
निदेशक,
PATHAK’ S IAS

Leave a Reply

error: Content is protected !!