हैप्पी फाउंडेशन ने मनाई अनोखे तरीके से होली
श्रीनारद मीडिया‚ सुबाष कुमार शर्मा‚ सीवान (बिहार)
हैप्पी फाउंडेशन के संस्थापक अखलाकुर रहमान निशु के नेतृत्व में मैरवा के मझवलिया में असहाय बच्चों के बीच जाकर रंगो का त्यौहार होली की खुशी उन सबके बीच में शामिल हो कर साझा किया। बच्चे भी काफी उत्साहित थे ।
श्री रहमान ने बच्चों के बीच खुशियां तो बाटी ही साथ ही साथ उनकी शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु एक छोटा सा प्रयास करते हुए उन सबके बीच कॉपी कलम और चॉकलेट् का वितरण किया। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का एक ही उद्देश है कि सभी के चेहरे पर खुशी रहे, सभी स्वस्थ रहें और अपने जीवन को खुशहाल रखें।
यह पूरा कार्यक्रम जनकल्याण मार्ग ट्रस्ट के सहयोग द्वारा हो पाया। जोकि मैरवा के मझौलिया गांव में विद्या निशुल्क संस्था को संचालित करती है। जिसमें सानवी आशी के द्वारा असहाय बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है। सबसे बड़ी बात यह है कि सानवी खुद भी अभी शिक्षा ले रही हैं और जिंदगी में समस्याओं से अपने आप को बाहर ला रही हैं क्योंकि उनकी खुद की आंखों की रोशनी बचपन से ही कम है।
इसलिए हैप्पी फाउंडेशन सानवी और बच्चों के साथ मिलकर होली की खुशियों को बांटने की कोशिश किया ताकि सानवी और बच्चों दोनों का मनोबल बढ़ पाए। इस कार्यक्रम में हैप्पी फाउंडेशन के संस्थापक अखलाकुर रहमान निशु के साथ जनकल्याण ट्रस्ट की संस्थापक सीमा बर्णवाल, अमित कुमार, चंदन कुमार मौजूद रहे।।
यह भी पढ़े
आखिर अब रुख से नकाब सरक रहा है…!!!
Raghunathpur:फुटवियर दुकानदार की बेटी ने इंटर कॉमर्स से किया पास
सीवान में छह वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार
सीवान ः दरौली प्रखंड की सारिका एवं सलोनी मिश्रा इंटर कला संकाय परीक्षा में बनी प्रखंड टॉपर