जादूगर पीसी सरकार के जयंती पर भगवानपुर के जादूगर शिक्षक के सम्मानित होने पर खुशी
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के मुख्यालय में स्थित राजकीय मध्य विद्यालय रामपुर दीघरी के जादूगर शिक्षक ओमप्रकाश मांझी को जादूगर पद्मश्री पीसी सरकार के 110 जयंती समारोह सह मैजिक दिवस पर कालिदास रंगालय पटना में मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जादूगर शिक्षक ओमप्रकाश मांझी को सम्मानित होने पर विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है ।
प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि शिक्षक ओमप्रकाश विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने के साथ ही साथ अपने जादूगरी से बच्चों व विद्यालय परिवार के सदस्यों का भरपूर मनोरंजन करने का कार्य करते है। उन्होंने कहा कि विश्व विख्यात जादूगर पद्मश्री पीसी सरकार के जन्मदिन पर इन्हें सम्मनित होने पर शिक्षक समाज का सम्मान बढ़ा है ।
इससे विद्यालय के साथ ही साथ प्रखंड का पूरे राज्य में नाम हुआ है।शिक्षक सह जादूगर को सम्मानित होने की सूचना मिलने पर इन्हें बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा है।विद्यालय के शिक्षक , मनिंद्रा सिंह , देवन्त कुमार, राजेश कुमार सिंह , निकहत परवीन,सुधा कुमारी, चन्द्रभूषण प्रसाद,विवेक ठाकुर आदि ने उन्हें भविष्य की उज्वल कामना के साथ बधाई दी।
यह भी पढ़े
क्या दुनिया तीसरे विश्व युद्ध की तरफ बढ़ रही है?
कोविड-19 टीकाकरण, मिशन इन्द्रधनुष 4.0 एवं आत्मनिर्भर भारत विषय पर परिचर्चा का हुआ आयोजन.
घर मे घुसकर मारपीट करने पर तीन घायल, पीड़ित ने पुलिस को आवेदन दे लगाई गुहार
घर मे घुसकर मारपीट करने पर तीन घायल, पीड़ित ने पुलिस को आवेदन दे लगाई गुहार
डाक विभाग द्वारा बिहार का प्रसिद्ध मगही पान पर हुआ विशेष आवरण का विमोचन