Breaking

Hardik Pandya caught MS Dhoni s catch but did not celebrate after getting him out – हार्दिक पांड्या ने लपका एमएस धोनी का कैच, लेकिन आउट होने पर नहीं किया सेलिब्रेट

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की चमचमाती ट्रॉफी इस साल कौन उठाएगा, इसका फैसला 28 मई को हो जाएगा। 23 मई (मंगलवार) को आईपीएल 2023 का पहला क्वॉलिफायर मैच चेन्नई के चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, जिसे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने अपने नाम कर लिया। गुजरात टाइटन्स को 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने धोनी का कैच लपका था, लेकिन इसका जश्न नहीं मनाया था। इतना ही नहीं पूरे स्टेडियम में लगा कि सांप सूंघ गया हो और हर कोई शांत हो गया था। गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीता और सीएसके के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। सीएसके ने 20 ओवर में सात विकेट पर 172 रन बनाए। धोनी दो गेंद पर एक रन बनाकर मोहित शर्मा का शिकार बने। धोनी के रूप में सीएसके ने छठा विकेट गंवाया था।

जडेजा ने ऐसे फैंस को किया ट्रोल, क्वॉलिफायर 1 में किया दमदार प्रदर्शन

सीएसके की ओर से सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने 44 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। वहीं डेवोन कॉनवे ने 34 गेंदों पर 40 रन बनाए। रविंद्र जडेजा ने 16 गेंदों पर 22 रन ठोके। वहीं अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू ने 17-17 रनों का योगदान दिया। एक समय ऐसा मुश्किल लग रहा था कि सीएसके 170+ रन बना पाएगा, लेकिन अंत में टीम ने 172 रनों का स्कोर खड़ा कर डाला।

क्या धोनी इस IPL के बाद रिटायरमेंटलेंगे?, जानिए क्या है उनका जवाब

18.5 ओवर में मोहिद शर्मा की गेंद पर हार्दिक ने धोनी का कैच लपका था, लेकिन इस कैच का जश्न मनाना उन्होंने सही नहीं समझा। गुजरात टाइटन्स को जीत के लिए 173 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन टीम 20 ओवर में 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। शुभमन गिल ने 38 गेंदों पर 42 रनों की पारी खेली और गुजरात टाइटन्स की ओर से हाइएस्ट स्कोरर रहे। वहीं राशिद खान ने 16 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow



Source link

Leave a Reply

error: Content is protected !!