कष्ट निवारण है हरि का नाम

कष्ट निवारण है हरि का नाम
सामाजिक समरसता कायम रहता है ।
गांव के वार्षिक उत्सव मनाने का निर्णय ।
भजन कार्यक्रम व भंडारे का आयोजन ।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के विजयीपुर गांव में गुरुवार रामनवमी के उपलक्ष्य में हरिकीर्तन का आयोजन किया गया साथ ही युवा गायकों ने भजन प्रस्तुत किया । आचार्य परमेश्वर मिश्र के नेतृत्व में ब्राह्मणों ने वैदिक मंत्रोच्चार द्वारा वातावरण को भक्तिमय बना दिया ।लोकपाल प्रशांत कुमार विजयीपुर स्थित नवनिर्मित दुर्गा माता मंदिर परिसर में आयोजित हरिकीर्तन कार्यक्रम में शामिल होते हुए कहा कि हरि का नाम कष्ट निवारण है जो तीनों तापों का हरण करता है ।उन्होंने कहा कि पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन चरित्र का श्रवण व अनुसरण से हमारे जीवन मे सदैव संस्कार व खुशहाली बनी रहती है ।

उन्होंने ने उपस्थित लोगों से अपील किया कि श्रीराम के जीवन दर्शन एवं चरित्र को हमसबको अपने जीवन का आधार मानना चाहिए । प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा हरिकीर्तन से धार्मिक एवं सामाजिक समरसता कायम रहता है । उन्होंने बताया कि जीरादेई क्षेत्र के धार्मिक ,सांस्कृतिक व ऐतिहासिक महत्व जग जाहिर है जिसका दृश्य आप सबों के धार्मिक कार्यो से दृष्टिगोचर हो रहा है । उन्होंने बताया कि विजयीपुर निवासियों ने विजयीपुर गांव का वार्षिक उत्सव मनाने का निर्णय लिया ताकि गांव के समय काल और धार्मिक महत्व से भावी पीढ़ी अवगत होती रहे ।

उन्होंने विजयीपुर नवयुवक संघ को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवाओं मंदिर निर्माण में अपनी सकारात्मक ऊर्जा को लगाते हुए बहुत बड़ा काम किया है जो सदियों तक याद रहेगा ।
भंडारे में सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया ।

इस मौके पर स्थानीय मुखिया मनोज मांझी ,ग्रामीण डॉ सीताराम प्रसाद,विजय श्रीवास्तव,अजय कुमार,सीताराम हरिजन , उपेंद्र श्रीवास्तव,बीडीसी दशरथ खरवार,शालू कुमार,भूपेश कुमार,अनुराग कुमार,घनश्याम सिन्हा
आदि उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

क्या संसद में हंगामे और गतिरोध को मान्यता मिल चुकी है?

बड़हरिया में धूमधाम से तीन स्‍थानों से निकला रामनवमी का भव्‍य जुलूस, जय श्रीराम के उद्घोष से राममय हुआ माहौल

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा,10 मई को मतदान व 13 मई को परिणाम।

भारत गर्मी हेतु संवेदनशील देशों में से एक है,कैसे?

अमरीश पुरी ने क्यों बेटे को फिल्म इंडस्ट्री में नहीं करने दिया काम, खुद छोड़ दी थी सरकारी नौकरी

नई शिक्षा नीति को केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!