ऐप पर पढ़ें
महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 का फाइनल रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में भिड़ेंगी। टूर्नामेंट का पहला सीजन बेहद रोमांचक रहा, जिसमें बैट और बॉल से कई यादगार परफॉर्मेंस देखने को मिलीं। टीमों ने बड़े स्कोर खड़े किए और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। हालांकि, टूर्नामेंट में छोटी बाउंड्री को लेकर सवाल भी उठे।
वहीं, फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर से बाउंड्री साइज को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने चुटीले अंदाज में जवाब दिया। हरमनप्रीत ने स्पष्ट तौर पर छोटी ‘बाउंड्री’ के मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं कि और कहा कि इसपर फैसला करना प्रशासकों का काम है खिलाड़ियों का नहीं। उन्होंने हंसते हुए कहा, ”हम लोगों ने थोड़ी ना रोप लगाया है, जिन्होंने रोप लगाया है, आप उनको पूछा ना।”
गौरतलब है कि डब्ल्यूपीएल में बीसीसीआई के निर्देश पर ‘बाउंड्री’ सीमा को टी20 विश्व कप 2023 से पांच मीटर कम और अधिकतम 60 मीटर तक रखा गया। यह फैसला बड़ा स्कोर बनाने में मदद के लिए किया गया ताकि स्टेडियम और टीवी पर मैच देख रहे दर्शकों का मनोरंजन हो, जिन्हें ज्यादा से ज्यादा चौके और छक्के देखने को मिलें। टूर्नामेंट के दोनों स्टेडियम नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रैबोर्न स्टेडियम में बाउंड्री की सीमा 42-44 मीटर कर दी गई।
हरमनप्रीत ने डब्ल्यूपीएल को भारत में महिला क्रिकेट में बदलाव के लिए अहम करार दिया है। उन्होंने कहा, “महिला बिग बैश लीग ने जिस तरह ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट के विकास में एक बड़ी भूमिका निभाई, ठीक उसी तरह की भूमिकाडब्ल्यूपीएल की भी हमारे क्रिकेट के लिए होने वाली है। घरेलू खिलाड़ियों को अनेक अवसर मिलने वाले हैं। जैसा कि हमने देखा कि लड़कियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमें 2-3 साल में नतीजे दिखना शुरू हो जाएंगे।”