ऐप पर पढ़ें
पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2023 का पांचवां मैच अच्छा गुजरा, क्योंकि टीम को सीजन की तीसरी जीत मिली। हालांकि, इस मैच में टीम के लिए कप्तान शिखर धवन उपलब्ध नहीं थे। उनकी जगह सैम करन ने कप्तानी की और दो नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया। इसी दौरान पंजाब किंग्स के एक बल्लेबाज ने अजीब सा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वे सबसे ज्यादा दिनों के बाद आईपीएल का मैच खेलने उतरे। ये बल्लेबाज कोई और नहीं, बल्कि हरप्रीत सिंह भाटिया थे, जो आखिरी बार साल 2012 में आईपीएल खेलते हुए नजर आए थे। वे उस मैच में 6 रन ही बना सके थे।
दरअसल, पंजाब किंग्स ने हरप्रीत सिंह भाटिया को आईपीएल 2023 के ऑक्शन में 40 लाख रुपये में खरीदा था। उन्होंने आखिरी आईपीएल मैच पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए खेला था। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 19 मई 2012 को वे आखिरी बार आईपीएल में नजर आए थे। इसके बाद अब 15 अप्रैल 2023 को उन्होंने अगला आईपीएल मैच खेला। वे अब तक 5 मैच आईपीएल में खेल चुके हैं। हालांकि, चौथे से पांचवें मैच तक सफर तय करने के लिए उनको 3981 दिनों का सफर तय करना पड़ गया है, जो इस लीग में रिकॉर्ड है। हालांकि, उन्होंने 22 गेंदों में 22 रन ही बनाए।
IPL 2023 Live Streaming: सुपर संडे को MI vs KKR और GT vs RR का ब्लॉकबस्टर शो, ऐसे देखें लाइव
हरप्रीत सिंह भाटिया से पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड के नाम दर्ज था। उन्होंने आखिरी आईपीएल मैच 2011 में खेला था और वे 2022 में 3962 दिनों के बाद गुजरात टाइटन्स के लिए खेले थे। 2011 में वे दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा थे। वहीं, इस लिस्ट में तीसरा नाम साउथ अफ्रीका के वेन पर्नेल का है, जिन्होंने दिल्ली के लिए आखिरी आईपीएल मैच 2014 में खेला था और अब 2023 में वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यानी आरसीबी के लिए 3242 दिनों के बाद खेलने उतरे। चौथे पायदान पर राइली रोसो हैं, जिन्होंने 2899 दिनों के बाद फिर से आईपीएल में कदम रखा। वे आखिरी मैच 2015 में आरसीबी के लिए खेले थे और अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे हैं।