ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का खिताब चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने अपने नाम किया। आईपीएल 2023 का फाइनल मैच जो 28 मई को खेला जाना था, उसका रिजल्ट 30 मई को जाकर आया। दरअसल बारिश के चलते मैच 28 मई को नहीं हो पाया और 29 मई रिजर्व डे के दिन भी बारिश ने खलल डाला, जिसके बाद मैच 29 की देर रात यानी कि समझ लीजिए 30 तारीख लगने के बाद तक चला। इस नाटकीय फाइनल के खत्म होने के बाद मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर और स्पेशलिस्ट हर्षा भोगले ने आईपीएल 2023 टीम ऑफ द टूर्नामेंट चुनी है। इस टीम में हर्षा ने किसी को भी कप्तानी नहीं सौंपी है। हर्षा भोगले की आईपीएल 2023 टीम ऑफ द टूर्नामेंट में विराट कोहली, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या जैसे बड़े नाम शामिल नहीं हैं। चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) से महज दो खिलाड़ी इसमें शामिल किए गए हैं। जबकि उप-विजेता गुजरात टाइटन्स के तीन खिलाड़ी इन 11 खिलाड़ियों मे ंशामिल किए गए हैं।
नींद नहीं आई… फाइनल में आखिरी ओवर डालने वाले मोहित ने सुनाई आपबीती
हर्षा ने इन 11 खिलाड़ियों के अलावा चार इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट भी चुने हैं। चलिए एक नजर डालते हैं, हर्षा की आईपीएल 2023 टीम ऑफ द टूर्नामेंट पर-
सलामी बल्लेबाज के तौर पर हर्षा ने गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज और ऑरेंज कैप विनर शुभमन गिल को चुना और उनका साथ देने के लिए राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को। तीसरे नंबर पर हर्षा ने मुंबई इंडियंस के कैमरन ग्रीन को और चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव को चुना है। पांचवें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन हैं, वहीं छठे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह।
इरफान पठान ने चुनी IPL 2023 की पसंदीदा प्लेइंग-12, धोनी का काटा पत्ता
इसके बाद हर्षा ने स्पिनर ऑलराउंडर के तौर पर सीएसके के रविंद्र जडेजा को और गुजरात टाइटन्स के राशिद खान को चुना है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और सीएसके के महीष पथिराना को भी हर्षा ने टीम में चुना है। इम्पैक्ट सब के तौर पर हर्षा ने सीएसके के शिवम दुबे, राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल, दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल और गुजरात टाइटन्स के मोहित शर्मा को चुना है।